केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात….. SECL व रेलवे के अफसरों के साथ भी की मीटिंग….दो दिवसीय दौरे पर आये हैं छत्तीसगढ़

Update: 2020-07-31 07:45 GMT

रायपुर, 31 जुलाई 2020।अपने दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी छत्तीसगढ़ में हैं। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वो दोपहर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्री मंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

केंद्रीय कोयला मंत्री कोल ब्लाक के आवंटन प्रक्रिया के बीच में छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कोल ब्लाक को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी 9 कोल ब्लाक का आक्शन किया जाना है। हालांकि राज्य सरकार उन कोल ब्लाक की नीलामी में कुछ संशोधन की मांग कर रहा है। केंद्रीय कोयला मंत्री ने इससे पहले रेलवे और एसईसीएल के अधिकारियों के साथ भी चर्चा कर चुके हैं। कोयला मंत्री के साथ SECL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे

Tags:    

Similar News