सुगम्य भारत अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए बनाये जायेंगे पार्किंग और रेलिंग….
रायपुर 27 फरवरी 2021. समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों, स्कूल, अस्पताल इत्यादि को दिव्यांगजनों हेतु बाधारहित किया जाना है । इसी के अन्तर्गत रायपुर के सर्वाधिक चहल पहल वाले क्षेत्र तेलीबांधा तालाब (मरिन ड्राइव ) रायपुर के चारों तरफ निर्मित पाथवे में चेकर्ड टेक्टाईल, डाॅट पैटर्न टाईल का डेडिकेटेड पाथवे तैयार किया जाना है तथा दिव्यांगजनों के पार्किंग, रेलिंग, बाधारहित शौचालय तथा दिशा-निर्देशक बोर्ड लगाया जाना है । इसी प्रकार जिला अस्पताल पंडरी रायपुर में दिव्यांगजनांे की सुविधा हेतु उक्त कार्य किया जाना है । यह कार्य छत्तीसढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा निक्षेप कार्य के रूप में किया जा रहा है ।
तेलीबांधा तालाब एवं जिला अस्पताल पंडरी रायपुर में दिव्यांगजनों की सुविधा के उक्त कार्यों का भूमिपूजन कुलदीप सिंग जुनेजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल व विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा एवं एजाज ढेबर, महापौर, नगर पालिक निगम रायपुर के करकमलों से आज किया गया ।
इस अवसर पर एमआईसी मेम्बर आकाश तिवारी, पूर्व पार्षद जशबीर ढिल्लन, ठाकुर राम साहू, पूर्व पार्षद, सुनिल भूवाल एल्डरमैन, अमितेश भारद्वाज, पार्षद एवं मण्डल के उपायुक्त अजीत सिंह पटेल, कार्यपालन अभियन्ता विनोद गहरवार, मण्डल के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें ।