राहत फतेह अली खान के साथ भारतीय सिंगर्स ने किया ऑनलाइन कॉन्सर्ट, जारी हुआ नोटिस

Update: 2020-04-13 06:50 GMT

मुंबई 13 अप्रैल 2020. पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के साथ भारतीय कलाकारों ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसके बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने एक नोटिस जारी करते हुए उन्हें चेतावनी दी है।

एसोसिएशन ने लिखा कि ‘हमें दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि एसोसिएशन की ओर से बहुत पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने को लेकर प्रतिबंध जारी है और ये सभी को पता है। इसके बावजूद कई कलाकारों ने इसका उल्लंघन किया है। हमें सूचना मिली है कि कई भारतीय कलाकारों ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के साथ ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया है।’

एसोसिएशन ने आगे कहा कि ‘भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यह नॉन को-ऑपरेशन सर्कुलर अभी भी वैध है। अगर आगे से कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। सबलोग यह नोट कर लें।’

नोटिस में आगे लिखा है कि ‘हमें एहसास होना चाहिए कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ रही है जबकि बॉर्डर पर पाकिस्तान हमारे जवानों को मारने में व्यस्त है।’ नोटिस में राहत फतेह अली खान का नाम तो लिया गया है लेकिन किसी भारतीय कलाकार का नाम नहीं लिखा है।

FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे ने वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘कल हर्षदीप कौर और विजय अरोड़ा ने पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के साथ एक ऑनलाइन प्रोग्राम किया। हमने बहुत पहले ही सर्कुलर जारी किया हुआ है कि कोई भी भारतीय कलाकार पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा। इसके बावजूद ये हुआ। अगर उन्होंने आगे भी ऐसा ही किया तो हम उन्हें बैन कर देंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि इंडस्ट्री में उन्हें कोई काम ना मिले।’

Tags:    

Similar News