MC Stan Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 में सब भविष्यवाणी हुई गलत, MC स्टैन बने विनर, जानिए कौन है MC Stan

MC Stan Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' को उसका विनर मिल चुका है और इस बार शो की ट्रॉफी को एमसी स्टेन ने अपने नाम कर लिया है। इस बार बिग बॉस के विजेता एमसी स्टेन हैं।

Update: 2023-02-13 04:03 GMT

MC Stan Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' को उसका विनर मिल चुका है और इस बार शो की ट्रॉफी को एमसी स्टेन ने अपने नाम कर लिया है। इस बार बिग बॉस के विजेता एमसी स्टेन हैं। चार महीने के लंबे इंतजार के बाद इस सीजन के विनर का खुलासा हो गया है और शो को उसका विनर मिल गया है।

बता दें कि बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के विनर का नाम सामने आ गया है और इस बार शो के विजेता एमसी स्टेन है। स्टेन ने शिव ठाकरे को पछाड़ते हुए शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थी।

एमसी स्टेन के विनर बनने से पहले सब कयास लगा रहे थे कि बिग बॉस 16 के विनर शिव ठाकरे ही बनने वाले हैं। वहीं रनर-अप के रूप में शिव ठाकरे रहे हैं। एमसी स्टेन ने शिव ठाकरे को फाइनल राउंड में मात दे दी और शिव ठाकरे रनर अप रहे है। साथ ही प्रियंका चाहर चौधरी पहले ही एलिमिनेट हो गईं थी।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं। बचपन से ही स्टैन का ध्यान पढ़ाई में कम गानों में ज्यादा ध्यान रहता था। स्टैन ने मात्रा 12 साल की उम्र से 'कव्वाली' गाने से शुरुआत की थी। वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं।

जानिए कौन है MC Stan

MC Stan ने जिंदगी में कई बार हार-जीत देखी है, लेकिन कभी हार नहीं मनी। रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' ने तो स्टैन की जिंदगी चमका दी। एक समय ऐसा भी था जब स्टैन के पास पैसे भी नहीं थे, उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ीं और खाने के लाले पड़ गए थे। एमसी स्टैन ने हौसला बनाए रखा और 'फर्श से अर्श' तक पहुंचे। एमसी स्टैन ने अपने गानों के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी बताई और लोगों का नजरिया बदला।

स्टैन ने 'अस्तगफिरुल्लाह' गाना रिलीज किया था, जिसमें स्टैन ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी। एमसी स्टैन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसे यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे। एमसी स्टैन को इंडिया का Tupac कहा जाता है।

बता दें कि एमसी स्टैन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं। हिप-हॉप में आने से पहले वह बीट बॉक्सिंग और B-boying करते थे। एमसी स्टैन सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह काफी पैसा कमा रहे हैं। एमसी स्टैन ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 3-4 साल के अंदर ही बहुत ज्यादा दौलत शौहरत और नाम कमाया है। एमसी स्टैन की नेट वर्थ 50 लाख के लगभग है।

Tags:    

Similar News