शादियों में खेसारी लाल के इन गानों की जबरदस्त मांग, 266 मिलियन व्यूज वाले इस गाने पर मचता है धमाल
पटना 10 दिसंबर 2020. बिहार में अभी शादियों का दौर चल रहा है. शादी विवाह समारोह में डीजे पर सबसे अधिक मांग भोजपुरी गानों की ही रहती है. इस बार जो ट्रेंड है उसमें सबसे अधिक खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानो की डिमांड है. इसके अलावा राकेश मिश्रा का गाना ‘ राजा तनी जाय न बहरिया’ का भी जबरदस्त क्रेज है.
खेसारी लाल यादव का सुपरहिट भोजपुरी गाना ‘कुलर कुर्ती में लगा ला’ 266 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को लेकर बरातियों में खूब क्रेज दिख रहा है. अगर बात करें खेसारी लाल के गानों की तो ‘चुम्मा हवे की हवे बाम’, ‘लाखो सनम’,’ डाल दे केवाड़ी में किल्ली’ ‘गर्लफ्रेंड का आया कॉल तो फोन बिजी था’, ‘सुताल तनी कोरा में’, ‘लभर से शादी’,पति दूर था रजाई में कुकुर था, ‘तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं’ जैसे गाने धमाल मचा रहे हैं.