इस एक्टर सहित पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में, इंस्टाग्राम पर किया चौंकाने वाला खुलासा… बताई पूरी कहानी

Update: 2020-04-08 06:48 GMT

नईदिल्ली 8 अप्रैल 2020। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। चीन के वुहान से शुरू हुआ ये वायरस अब भारत में भी कहर बरपा रहा है। कई बॉलीवुड हस्तियां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कनिका कपूर, शज़ा मोरानी और ज़ोआ मोरानी के बाद एक और स्टार में कोरोना वायरस के लक्षण दिखें और वो कोई और नहीं बल्कि वीजे से एक्टर बने पूरब कोहली हैं जिन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन में भी काम किया है।

पूरब और उनका परिवार बीते दो सप्ताह से लंदन में सेल्फ आइसोलेशन में रह रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनके जनरल फिजिशयन ने बताया कि वो और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था। पहले उनके परिवार में आम फ्लू जैसे ही लक्षण थे लेकिन बाद में पता चला कि सब कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

पूरब ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘सबसे पहले मेरी बेटी इनाया को कोरोना हुआ। पहले उसे हल्की कफ और सर्दी थी। दो दिन बाद मेरी पत्नी को भी सीने में तकलीफ होने लगी। पत्नी के बाद मुझे काफी तेज सर्दी हो गई। लेकिन वो एक दिन में ठीक हो गई। इसके बाद मुझे कफ की शिकायत होने लगी। ये पूरे तीन दिन तक चला। सबका तापमान 100-101 रहा। लेकिन बेटी को तीन दिन तक 104 फीवर रहा। उसकी नाक बह रही थी और खांसी भी थी। पांचवे दिन उनका बुखार उतर गया।’

पूरब ने बताया कि अब उनके परिवार को संक्रमण नहीं है। पिछले गुरूवार उनका क्वारनटीन पीरियड खत्म हुआ है। अभिनेता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने किस तरह से सावधानी बरती। पूरब ने बताया कि उन्होंने कई घरेलू उपचार किए जिससे उन्हें काफी मदद मिली।

पूरब ने इस बारे में बताते हुए लिखा है, ‘हम 4 से 5 बार गर्म पानी से गरारे करते थे। अदरक, हल्की और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल करने से काफी मदद मिली। हमने पानी की बोतल को अपने सीने पर भी रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो सके। इसके अलावा हॉट बाथ ने से भी आराम मिला। कृपया घर पर रहे और शरीर को आराम दें।’

पूरब ने कहा, ‘अपने साथ हुई इन सब बातों का जि​क्र वह इसलिए कर रहे हैं ताकि आप घबराएं नहीं। और आपके डर को मैं कम सकूं। पिछले हफ्ते बुधवार को हम सेल्फ क्वारंटीन से बाहर आए और अब हमें संक्रमण नहीं है।’

Tags:    

Similar News