कुत्ते को बांधने वाले चेन से सिपाही को घर से निकाल कर पीटा..कुत्ते को घर के सामने शौच कराने से मना किया था सिपाही ने..

Update: 2021-03-05 07:22 GMT

अंबिकापुर,5 मार्च 2021। सरगुजा पुलिस के सिपाही को घर से घुसकर मनबढ़ युवाओं के समूह ने घर से घसीट कर निकाला और कुत्ते को बांधने वाली चेन से बेतहाशा पीट कर भाग निकले। आरक्षक सनी साकेत तिवारी को सर सहित शरीर के कई स्थानों पर चोटें आई है। पुलिस ने मामला क़ायम कर लिया है।
इस मामले में आरक्षक द्वारा दर्ज FIR में उल्लेख है कि, विवाद तब शुरु हुआ जबकि आरक्षक ने अपने घर के बाहर कुत्ते के शौच से रोकने के लिए कुत्ते के मालिक को टोका, विवाद इस पर बढ़ गया और कुछ देर बाद युवाओं का समूह आया और आरक्षक को घर से निकाला और कुत्ते को बांधने वाली चेन से सड़क पर ज़बर्दस्त पिटाई कर फ़रार हो गए।
यह पंद्रह दिन के भीतर दूसरी घटना है जबकि सरगुजा पुलिस के हूकूक को खुली चुनौती दी गई है। पहली घटना में कांग्रेस से जुड़े राजनैतिक रसूखदारो ने थाने के भीतर घूसकर सिपाही को पीटा जबकि दूसरी घटना सिपाही को घर से बाहर निकाल कर कुत्ते के चेन से पीटने वाली हो गई।
गांधीनगर पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 0114/2021 क़ायम कर आरोपी राजू सिंह प्रिंस सिंह एवं अन्य के ख़िलाफ़ धारा 452,294,506,323 और 34 का मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News