बेमौसम बारिश पर क्षतिपूर्ति नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के ध्यानाकर्षण पर सरकार का जवाब – “पंद्रह दिनों में परीक्षण करा के क्षतिपूर्ति दी जाएगी, RBC 4,6 के तहत भी दी जाएगी क्षतिपूर्ति”

Update: 2020-02-26 08:39 GMT

रायपुर,26 फ़रवरी 2020। विधानसभा में बेमौसम बारिश और हालिया ओला वृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद होने के मसले पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,नारायण चंदेल और रजनीश सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा –

“प्रदेश में बेमौसम की लगातार बारिश हुई है..और किसानों की फसलों को बेहद नुक़सान हुआ है.. सरकार यह बताए कि, इन्हें क्षतिपूर्ति कब दी जाएगी, इसका सर्वे कब हुआ है”

इस पर राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने सदन को जानकारी दी-

“ राजस्व दल ने सर्वेक्षण किया है .. और क्षतिपूर्ति का आंकलन कर लिया गया है”

सदन में मौजूद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने विपक्ष की माँग के संदर्भ में कहा –

“पंद्रह दिवस के भीतर क्षतिपूर्ति दे दी जाएगी”

इसी बीच विधायक बृहस्पति सिंह ने प्रश्न किया-

“ बलरामपुर क्षेत्र में ज़बर्दस्त ओला वृष्टि हुई है, इस ओला वृष्टि में वे किसान भी हैं जिनकी फसलें सरकारी भुमि पर थी.. उन्हें मुआवज़ा कैसे मिलेगा”

तब कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा-

“ऐसे किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल सकता, लेकिन RBC 4,6 के तहत इन्हें लाभ दिया जाएगा”

Tags:    

Similar News