बड़गैया के डायरेक्शन में बनी पहली मूवी चमनबहार नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, नया रायपुर, बिलासपुर लोरमी में हुई है पूरी शूटिंग

Update: 2020-06-19 10:55 GMT

रायपुर, 19 जून 2020। वन विभाग केCCF एसडी बड़गैया के बेटे अपूर्व के निर्देशन में बनी पहली मूवी चमनबहार शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस मूवी की शूटिंग नया रायपुर, बिलासपुर और लोरमी में हुई है। अपूर्व इससे पहले प्रकाश झा सहित कई निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं।

इसके अलावा कई बॉलीवुड के साथ साउथ की मूवी और टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर भगवान तिवारी समेत कई स्थानीय कलाकारों ने भी इसमें काम किया है। फिल्म की कहानी मुंगेली जिला बनने के बाद बिलासपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क के अचानक महत्व खो देने और फिर एक पान ठेले के पास अचानक आई रौनक के इर्द-गिर्द है।

इस बीच आपको कस्बाई एकतरफा प्यार, युवाओं के चुहलपन और छात्र राजनीति जैसी काफी मनोरंजक घटनाओं को एक साथ पिरोया गया है। फिल्म में छत्तीसगढ़ और यहां की बोली की झलक भी आपको दिखेगी।

Tags:    

Similar News