CM भूपेश बघेल के नाम पर व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में वायरल हुई फ़र्ज़ी खबर.. लिखा गया था “विश्वविद्यालय में प्रथम द्वितीय और तृतीय वर्ष को जनरल प्रमोशन”

Update: 2020-04-04 04:28 GMT

बिलासपुर,4 अप्रैल 2020। तकनीक के फ़ायदे हैं तो उसी तकनीक के अपने नुक़सान भी हैं। व्हाट्सएप ऐसा ही पिटारा है,जो सूचनाओं के तेज़ी से वितरित तो कराता है। पर उस वितरण में कई बार सूचना है या अफ़वाह इसकी पुष्टि नहीं हो पाती। इस चूक से कई बार मौज ली जाती है तो कई बार यह चूक रक्तरंजित भी हो जाती है, और चूक से नुक़सान तो ख़ैर होता ही है।
हालिया मसला सूबे के सीएम भूपेश बघेल से जुड़ा है। व्हाट्सएप पर किसी ने लिख डाला कि
कोविड19 के संक्रमण से बचने के उपाय के तहत CM भूपेश बघेल ने विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की त्रिवर्षीय परिक्षाओं में जनरल प्रमोशन दे दिया है। यह सिरे से फ़र्ज़ी मसला था। लेकिन इस कदर वायरल हुआ कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को बाक़ायदा मीडिया में खंडन जारी करना पड़ा।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने विज्ञप्ति जारी कर वायरल हो रही ऐसी खबरों का खंडन किया और चेतावनी दी है कि जो भी ऐसी भ्रामक और झूठी खबर को वायरल करेंगे उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News