निगम ने शुरू की निशुल्क होम डिलीवरी…… वार्ड वार जारी किए गए मोबाइल नंबर ….. कॉल कर शहरवासी घर बैठे मंगा सकेंगे राशन, भोजन पैकेट एवं दवाइयां

Update: 2020-03-25 18:00 GMT

बिलासपुर 25 मार्च 2020। कोरोना वायरस को रोकने चल रहे लॉक डाउन से निगम क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसे ध्यान में रखते हुए निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निशुल्क होम डिलीवरी सुविधा शुरू की गयी है। इसमें निगम क्षेत्र के सभी वार्ड के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिसमें शहरवासी कॉल कर राशन, भोजन पैकेट एवं दवाइयां घर बैठे मंगा सकते हैं। निगम की इस सुविधा में केवल सामानों का ही मूल्य देना होगा जबकि होम डिलीवरी सुविधा निगम द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
शहर वासियों को कोरोना वायरस से बचाने निगम प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। लॉक डाउन होने के कारण लोगों को घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। लोगों को घर से निकलना नहीं पढ़े और उन्हें राशन, दवाइयां एवं भोजन पैकेट घर बैठे मिले। इसके लिए भी निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निशुल्क होम डिलीवरी सुविधा शुरू की गई है। इसमें उप अभियंता प्रिया सिंह के मोबाइल नंबर 74 409 44000 पर कॉल कर सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होम डिलीवरी बुक किया जा सकता है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 से 4 एवं 13, 14 के लिए श्री राम कुमार कौशिक मोबाइल नंबर 95 89 44 2555 एवं श्री त्रिलोचन यादव मोबाइल नंबर 99 81 64 1884, वार्ड क्रमांक 5 से 12 के लिए श्री दुकालू साहू मोबाइल नंबर 78 287 9 1675 एवं रोशन श्रीवास मोबाइल नंबर 74 89 7399 86, वार्ड क्रमांक 12 से 22 के लिए श्री बसंत पांडे मोबाइल नंबर 99 8 11 91 80 7 एवं श्री धनीराम साहू मोबाइल नंबर 9981191809, वार्ड क्रमांक 23 से 29 तक के लिए श्री माजिद खान मोबाइल नंबर 90 98 9 7 12 60, श्री अखिलेश शुक्ला मोबाइल नंबर 999 3596 60 7, श्री अशोक शुक्ला मोबाइल नंबर 999 35 9 66 37, श्री दीपक मजूमदार मोबाइल नंबर 98 271 32 511, वार्ड क्रमांक 30 से 37 तक के लिए श्री लियाकत अली मोबाइल नंबर 99 8 11 91 83 7, श्री राजेश हुमने मोबाइल नंबर 99 8 11 76 532, वार्ड क्रमांक 38 से 46 और 69, 70 के लिए निलेश गुप्ता मोबाइल नंबर 999 35 96 546, सुरेश प्रजापति मोबाइल नंबर 7 999 7 111 4 0, वार्ड क्रमांक 47 से 58 के लिए नरेश खूंटे मोबाइल नंबर 93 40 64 12 70, गुरुदयाल सिंह मोबाइल नंबर 98 279 00 292, वार्ड क्रमांक 59 से 68 तक के लिए अखिलेश शर्मा मोबाइल नंबर 62 63 644959 श्री लालू यादव मोबाइल नंबर 96 91 70 84 51 पर वार्ड वासी कॉल कर निशुल्क जरूरत के सामान होम डिलीवरी द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्य के लिए निगम के सहायक अभियंता गोपाल ठाकुर को नोडल अधिकारी एवं प्रभारी संपदा अधिकारी अनिल सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस सुविधा से संबंधित जानकारी जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा मोबाइल नंबर 7 000 65 73 99 एवं 93 000 85 345 पर भी कॉल कर प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News