25 ड्रोन और 300 कैमरों से राजधानी की रखी जा रही नजर, लाॅकडाउन की 24 घण्टें वार रूम में हो रही मानिटरिंग

Update: 2020-03-27 15:20 GMT
25 ड्रोन और 300 कैमरों से राजधानी की रखी जा रही नजर, लाॅकडाउन की 24 घण्टें वार रूम में हो रही मानिटरिंग
  • whatsapp icon

रायपुर 27 मार्च 2020। कोरोना वायरस (कोविड-19 ) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन की राजधानी रायपुर में 25 ड्रोन और 300 कैमरों की मदद से भी 24 घण्टें निगरानी की जा रही है।

लाॅकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमंेट सिस्टम में बनाए गए वार रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए 25 ड्रोनं कैमरों के साथ साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इन ड्रोन और कैमरों से प्राप्त इनपुट का वार रूम में चैबीस घंटे सातों दिन मानिटरिंग हो रही है।

Tags:    

Similar News