क्वारंटीन में रहने के बाद भेजा गया था आश्रम…. 15 दिन बाद अधेड़ की हुई मौत…दोबारा भेजा गया जांच के लिए सैंपल

Update: 2020-06-03 12:44 GMT

दुर्ग 3 जून 2020 । 14 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद आश्रम पहुंचे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। दुर्ग के क्वारंटीन सेंटर में बुजुर्ग को रखा गया था। बाद में उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर में भेजा गया था, जहां 65 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी। हालांकि क्वारंटीन सेंटर में जब उस शख्स का सैंपल लिया गया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। अब फिर से उनकी सैंपल जांच केलिए भेजी गयी है।

दरअसल एक महीने पहले बुजुर्ग सड़क पर मिले थे, बाद में पता चला था कि उनका नाम डॉ मोहन है और वो बैंग्लुरू से आये थे। प्रशासन के मुताबिक डॉ मोहन की मानसिक स्थिति कमजोर थी, वो शहर में इधर-उधर घूम रहे थे। क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद उनके खाने और रहने का संकट था। ऐसे में जिला प्रशासन ने 14 मई को उन्हें आश्रम में भेजा था।

 

Tags:    

Similar News