CRPF टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 5 घायल… जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर थे तैनात

Update: 2020-10-05 04:01 GMT

नईदिल्ली 5 अक्टूबर 2020. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पम्पोर इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर हमला कर दिया जिसमें 2 जवान शहीद हो गये जबकि 3 गंभीर घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे, तभी अज्ञात आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि पांच घायल हैं। इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

27 सितंबर को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों के पास 2-3 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था. इसके बाद आपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.

Tags:    

Similar News