Under 15k Best 5G Phone 2026: 15000 रुपये से कम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन; इन सभी फोन में मिलेंगे 7000mAh बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर...
15000rs ke andar me best 5G phone 2026: स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने पिछले 1 से 2 साल में इतनी तरक्की की है जिसे हम कुछ सालों पहले सोच भी नहीं सकते थे। एक समय था जब 10 से 12 हजार रुपये के फोन में सिर्फ ठीक-ठाक कैमरा, नॉर्मल बैटरी और परफॉर्मेंस के नाम पर हल्की-फुल्की ही एप्स चलती थी लेकिन आज इस बजट सेगमेंट में कई ऐसे फोन उपलब्ध है जो 5g सपोर्ट, एडवांस्ड प्रोसेसर और बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ-साथ 7000mAh तक की बैटरी प्रदान कर देते हैं.
Under 15k Best 5G Phone 2026: स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने पिछले 1 से 2 साल में इतनी तरक्की की है जिसे हम कुछ सालों पहले सोच भी नहीं सकते थे। एक समय था जब 10 से 12 हजार रुपये के फोन में सिर्फ ठीक-ठाक कैमरा, नॉर्मल बैटरी और परफॉर्मेंस के नाम पर हल्की-फुल्की ही एप्स चलती थी लेकिन आज इस बजट सेगमेंट में कई ऐसे फोन उपलब्ध है जो 5g सपोर्ट, एडवांस्ड प्रोसेसर और बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ-साथ 7000mAh तक की बैटरी प्रदान कर देते हैं, यह बैटरी बैकअप किसी बड़े टैबलेट के समान है। कुछ ऐसे ब्रांड हैं जो अपनी बेस्ट टेक्नोलॉजी वाली फोन सिर्फ ₹15000 रु. के बजट में प्रदान कर रही है। आज हम ऐसे फोन्स के बारे में बात करेंगे जो इस प्राइस रेंज में उपलब्ध है और कई फोन 2026 में लांच होने वाले हैं...पढिए पूरी डिटेल!
1. Vivo T4X 5G
वीवो का T4X 5G फोन इस समय इसका बेस वेरिएंट (6gbरैम+128gb स्टोरेज) फ्लिपकार्ट पर 15499 रुपए में लिस्टेड है जो कि 15000 रुपये के बजट में सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है क्योंकि इस फोन में 1250 रुपए तक का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है जो ऑक्टा कोर आर्किटेक्चर पर काम करता है और 2.5 गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड देता है। यह चिपसेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए बेहतरीन है। साथ ही इसमें 6500mAh की दमदार बैटरी दी जाती है।
2. Realme P4x
रियलमी P4x इस बजट सेगमेंट में सबसे बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी फोन है। इस फोन में प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। इसमें 7000mAh की विशाल बैटरी दी गई है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो हैवी गेमिंग करते हैं और बार बार चार्जिंग से बचना चाहते हैं। इस फोन का बेस वेरिएंट 6gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ वर्तमान में 15899 रुपये में उपलब्ध है।
3. Motorola G57 power
मोटो G57 पावर हाल ही में लॉन्च हुआ है और यह बजट 5g सेगमेंट में एक दमदार फोन है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000 mAh की बड़ी बैटरी है जो हैवी यूजर्स के लिए परफेक्ट है। प्रोसेसर में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 चिपसेट दिया गया है जो इस प्राइस रेंज में पहली बार देखने को मिल रहा है। भारत में इसके 8gb रैम और 128gb स्टोरेज वाले मॉडल की वर्तमान कीमत 14,649 रुपये है लेकिन ऑफर के साथ इसे 13,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
4. Redmi Note 15 5G
रेडमी का नया Note 15 5G मॉडल जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 108 मास्टर पिक्सल हाई रेजोल्यूशन कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5520mAh की बैटरी और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। इस फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 और 10% GPU BOOST मिलने वाला है। 3200 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ यह फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि इसके फीचर्स को देखने पर यह लगता है कि इस फोन की कीमत ₹15000 से अधिक होने वाली है।
5. Realme Narzo 90 5g
रियलमी का यह जबरदस्त बजट सेगमेंट फोन fully वाटरप्रूफ है। इसमें IP 66/6869 की रेटिंग दी गई है। इस फोन में 7000mAh की बड़ी टाइटन बैटरी और 60 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके बैटरी लाइफ में 6 साल तक की गारंटी भी है। 4000 nits की ब्राइट डिस्प्ले इस फोन में दी गई है जिससे आप धूप में भी फोन को अच्छे से use कर पाएंगे। फोन के दो कलर वेरिएंट लॉन्च होंगे– कार्बन ब्लैक और विक्ट्री गोल्ड। इस फोन का बेस वेरिएंट 6gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ 24 दिसंबर को भारत में 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा।