Realme का धांसू 5g स्मार्टफोन: मात्र 999 रुपये में खरीदने का शानदार मौका,यहां मिल रहा बेस्ट डिस्काउंट...

Update: 2023-02-06 04:39 GMT

नई दिल्ली। यदि आप 5G पर स्विच करना चाहते हैं और Realme 10 Pro 5G फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है लेकिन इसे आप 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत आपको कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के बाद मिल सकती है। बता दें कि इस फोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है।

रियलमी 10 प्रो 5जी के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद फोन को 18,999 रुपये और 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Realme 10 Pro 5G की खरीद पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को 694 रुपये प्रतिमाह तक की आसान ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं फोन की खरीद पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। फोन के साथ 18 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। हालांकि यह कीमत एक्सचेंज होने वाले फोन की की कंडीशन और कंपनी पर निर्भर करती है। अगर आपको फोन पर फुल एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो आप फोन को 999 रुपये तक में खरीद सकते हैं।  

रियलमी 10 प्रो 5जी के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 मिलता है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो (2400 ×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। Realme 10 Pro 5G के साथ रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। Realme 10 Pro 5G में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है। रियलमी 10 प्रो के साथ 5000mAh की बैटरी और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 29 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News