Realme GT 6T: रियलमी जल्द ला रहा है दमदार स्मार्टफोन Realme GT 6T: गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 6T: रियलमी जल्द ला रहा है धांसू स्मार्टफोन Realme GT 6T। ये 22 मई 2024 को बिक्री के लिए आएगा। लीक्स के मुताबिक ये दमदार परफॉर्मेंस वाला होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 8GB रैम और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि कैमरा सिस्टम थोड़ा कमजोर लग रहा है। इसमें 5500mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Update: 2024-05-14 12:49 GMT

Realme GT 6T

Realme GT 6T India Launch Date: टेक दिग्गज रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया धाक जमाने वाला स्मार्टफोन Realme GT 6T लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन 22 मई 2024 को बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही इसकी कुछ खासियतों से पर्दा उठ गया है। दरअसल, Realme GT 6T को हाल ही में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है।

गौर करने वाली बात ये है कि Realme GT 6T दरअसल चीन में पहले से ही लॉन्च हो चुके Realme GT Neo 6 SE का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। लीक्स के मुताबिक, ये फोन दमदार परफॉर्मेंस देने वाला होगा।

Realme GT 6T: स्पीड और परफॉर्मेंस का शानदार मेल

लीक हुए आंकड़ों के अनुसार, Realme GT 6T स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। ये चिपसेट कितना दमदार है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 जैसा ही परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। गीकबेंच पर सामने आए स्कोर के मुताबिक, इस फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1801 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4499 अंक हासिल किए हैं।

इतना ही नहीं, ये फोन 8GB रैम के साथ आ सकता है। इसके अलावा ये फोन स्टोरेज के मामले में भी यूजर्स को निराश नहीं करेगा। माना जा रहा है कि ये फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा।

Realme GT 6T: डिस्प्ले और कैमरा

अगर बात करें डिस्प्ले की तो Realme GT 6T में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस देगा। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1264 x 2780 बताया जा रहा है।

हालांकि, अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, इस फोन का कैमरा सिस्टम थोड़ा कमजोर लग रहा है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल हो सकता है।

Realme GT 6T: दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग

Realme GT 6T दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी दे सकता है। लीक के मुताबिक, इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यूजर्स को बार-बार फोन चार्ज करने की चिंता कम ही होगी।

इसके अलावा ये फोन 100W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। यानी आप कुछ ही मिनटों में अपने फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।

तो कुल मिलाकर, Realme GT 6T दमदार परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ आने वाला है। हालांकि, कैमरे के मामले में ये थोड़ा कमजोर जरूर नजर आ रहा है। ऑफिसियल लॉन्च के समय इसकी कीमत और बाकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो जाएगा।

Tags:    

Similar News