Realme 15000mAh Battery Phone और Chill Fan Phone कॉन्सेप्ट्स ने मचाई सनसनी, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Realme 15000mAh Battery Phone And Chill Fan Phone Concepts Revealed: Realme ने 828 Fan Festival में दो नए कॉन्सेप्ट फोन पेश किए। पहला है 15000mAh बैटरी वाला फोन, जो 25 मूवी लगातार चला सकता है। दूसरा है Chill Fan Phone, जिसमें इनबिल्ट फैन है जो गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखता है। दोनों फिलहाल सिर्फ कॉन्सेप्ट मॉडल हैं।

Update: 2025-08-27 13:54 GMT

Realme 15000mAh Battery Phone And Chill Fan Phone Concepts Revealed News Hindi: Realme ने एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने चीन में आयोजित अपने 828 Fan Festival के दौरान दो ऐसे कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनकी खूबियां किसी भी टेक लवर को हैरान कर देंगी।

इनमें पहला है Realme 15000mAh Battery Phone, जिसे कंपनी ने पावर स्टेशन जैसा डिवाइस बताया है। इसकी बैटरी इतनी बड़ी है कि एक बार चार्ज करने पर आप लगातार 25 मूवी बिना रुके देख सकते हैं। वहीं दूसरा कॉन्सेप्ट मॉडल Realme Chill Fan Phone है, जिसमें इनबिल्ट फैन दिया गया है। यह खास फीचर फोन को लंबे समय तक हेवी गेमिंग के दौरान भी ठंडा रखता है और ओवरहीटिंग से बचाता है।

Realme 15000mAh Battery Phone: पावरफुल परफॉर्मेंस का वादा

Realme का यह कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन बैटरी के मामले में किसी पावर बैंक जैसा नजर आता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस लगातार 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। इसमें दिए गए रिवर्स चार्जिंग फीचर के जरिए यूजर्स अन्य स्मार्टफोन और वियरेबल्स को भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। Realme के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने इवेंट के दौरान कहा कि यह फोन सिर्फ बैटरी लाइफ ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और बैकअप के मामले में भी नया स्टैंडर्ड तय करेगा।

यूजर्स इस डिवाइस पर 18 घंटे तक लगातार वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, 30 घंटे तक गेमिंग का मजा ले सकते हैं और 6 दिन तक बिना चार्ज किए फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इसे फ्लाइट मोड पर रखा जाए तो यह फोन पूरे तीन महीने तक स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।

दमदार स्पेसिफिकेशंस और आकर्षक डिजाइन

सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी के अनुसार, इस कॉन्सेप्ट फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि वर्चुअल RAM एक्सपैंशन तकनीक से मेमोरी को अतिरिक्त 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन PKP110 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आया है। टीज़र इमेज से पता चलता है कि फोन का कलर सिल्वर होगा और बैक पैनल पर “15000mAh” की ब्रांडिंग साफ दिखाई दे रही है, जो इसे और भी यूनिक लुक देती है।

Realme Chill Fan Phone: गेमर्स के लिए खास तोहफा

Realme ने अपना दूसरा कॉन्सेप्ट फोन Chill Fan Phone के नाम से पेश किया। इसमें मौजूद इनबिल्ट फैन को कंपनी ने “AC Inside” के रूप में प्रमोट किया है। यह कूलिंग सिस्टम फोन का तापमान लगभग 6 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है। टीज़र वीडियो में इसके बाईं ओर वेंट ग्रिल दिखाई दी, जहां से हवा बाहर निकलती है।

डिजाइन की बात करें तो यह फोन काफी हद तक Realme GT 7T से मिलता-जुलता दिखता है। इसे खास नीले शेड में पेश किया गया है, जिसे कंपनी ने “IcySense Blue” नाम दिया है।

लॉन्च को लेकर सस्पेंस बरकरार

हालांकि, यह दोनों फोन सिर्फ कॉन्सेप्ट मॉडल हैं जिन्हें Realme ने अपनी R&D क्षमता दिखाने के लिए पेश किया है। कंपनी ने अभी तक इनके मार्केट लॉन्च या कीमत को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन टेक इंडस्ट्री में इन दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यूजर्स बड़ी बेसब्री से इनके प्रोडक्शन वर्ज़न के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।


Tags:    

Similar News