OPPO Enco Buds3 Pro: 54 घंटे की बैटरी लाइफ और दमदार बास के साथ भारत में हुए लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹1,799
OPPO Enco Buds3 Pro Launched in India News Hindi: OPPO ने भारत में Enco Buds3 Pro लॉन्च किए हैं, जिनमें 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर, 54 घंटे का बैटरी बैकअप और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलता है। IP55 रेटिंग और ड्यूल डिवाइस कनेक्शन के साथ ये ईयरबड्स 27 अगस्त 2025 से ₹1,799 में OPPO स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
OPPO Enco Buds3 Pro Launched in India News Hindi: OPPO ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स OPPO Enco Buds3 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन्हें कंपनी ने K13 Turbo सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया है। ये ईयरबड्स लंबे बैटरी बैकअप, स्टेबल कनेक्टिविटी और प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं, जिन्हें खासतौर पर म्यूजिक लवर्स और गेमिंग यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
दमदार साउंड के लिए 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर
OPPO Enco Buds3 Pro में 12.4mm का एक्स्ट्रा-लार्ज टाइटेनियम कोटेड डायनामिक ड्राइवर दिया गया है, जो डीप और पावरफुल बास प्रदान करता है। म्यूजिक लिसनिंग के दौरान मेल यूज़र्स को भी क्लियर वोकल्स और बैलेंस्ड ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
लेटेस्ट कनेक्टिविटी और लो लेटेंसी
इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.4 टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कनेक्टिविटी ज्यादा स्टेबल और फास्ट मिलती है। इसमें गूगल फास्ट पेयर फीचर भी है, जिससे OPPO समेत बाकी एंड्रॉइड डिवाइसेज़ के साथ पेयरिंग प्रोसेस काफी आसान और क्विक हो जाता है। गेमिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें सिर्फ 47ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी मिलती है, जिससे ऑडियो-वीडियो सिंक में कोई देरी नहीं होती।
ड्यूल डिवाइस कनेक्शन और IP55 रेटिंग
ये ईयरबड्स एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं, जिससे यूज़र आसानी से कॉल और म्यूजिक के बीच स्विच कर सकते हैं। IP55 रेटिंग के चलते ये पसीने और हल्की बारिश में भी सुरक्षित रहते हैं, इसलिए वर्कआउट या आउटडोर एक्टिविटी के दौरान भी इनका इस्तेमाल मुमकिन है।
कैमरा कंट्रोल और बैटरी परफॉर्मेंस
अगर आपके पास OPPO का डिवाइस है जिसमें ColorOS 12 या उससे नया वर्ज़न चल रहा है, तो इसमें डबल-टैप जेस्चर सपोर्ट मिलता है। यूज़र सिर्फ़ स्क्रीन पर दो बार टैप करके कैमरा फंक्शन को तुरंत एक्टिवेट कर सकते हैं। ये फीचर कैमरा एक्सेस को काफी आसान और फास्ट बना देता है।
बैटरी की बात करें तो हर ईयरबड में 58mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का प्लेबैक देती है। 560mAh बैटरी वाला चार्जिंग केस टोटल 54 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे (सिंगल ईयरबड) या 8 घंटे (चार्जिंग केस के साथ) का प्लेबैक मिलता है।
कीमत और उपलब्धता
OPPO Enco Buds3 Pro को ग्लेज़ व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इनकी कीमत ₹1,799 रखी गई है और बिक्री 27 अगस्त 2025 से OPPO स्टोर और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।