लैपटाॅप, टैबलेट, कंप्यूटर के आयात पर लगा बैन, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला...

Update: 2023-08-03 09:19 GMT

नई दिल्ली। एक बार फिर से चीन को भारत ने झटका दिया है। केंद्र सरकार ने लैपटाॅप, कंप्यूटर, टैबलेट, अल्ट्रा फाॅर्म फैक्टर के आयात पर बैन लगा दिया है। इसका मतलब अब विदेशों से ये उत्पाद भारत नहीं आएंगे। इन प्रतिबंधित आइटम्स के लिए वैध लाइसेंस के तहत अनुमति दी जाएगी। सरकार ने ये फैसला मेड इन इंडिया और मेक इंडिया के तहत लिया है।

सरकार ने प्रतिबंधित किए गए इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को इस शर्त के साथ आयात की अनुमति दी है कि सामान को उपयोग केवल बताए उद्देश्यों के लिए ही किया जाएगा। इन्हें अब कंपनी बेच नहीं पाएगी। सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रतिबंध समय समय पर संशोधित बैगेज नियमों के तहत आयात पर लागू नहीं होगा।

वहीं अगर आपके पास वैध लाइसेंस है तो इन उत्पादों के आयात की अनुमति दी जाएगी। ये प्रतिबंध बैगेज नियम के तहत लागू नहीं होंगे। नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया कि लैपटाॅप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, ई काॅमर्स पोर्टल के जारिए खरीदे गए, डाक या कूरियर से मंगाए जाने वाले उत्पाद पर आयात लाइसेंस की अनिवार्यता की छूट रहेगी।

ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया है जब मेक इन इंडिया पर पूरा जोर दिया जा रहा है। बता दें कि डेल, एसर, लेनोवो, एलजी, पैनासोनिक और एपल इंक तक के लैपटॉप भारत में बिक्री के लिए चीन से आयात किए जाते हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को घाटा होगा है

Full View

Tags:    

Similar News