साइबर ठगों से रहें सावधान! जानिये आपके नाम पर चल रही है कितनी सिम? अपनाये ये आसान तरीका, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल..
आज कल साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है, ऐसे में आपके नाम पर कितने सिम रजिस्ट्रड है। ये जानना बेहद जरुरी हो जाता है..
(NPG FILE PHOTO)
नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िंदगी को जितना आसान बनाया है, उतना ही हमारे लिए खतरे भी पैदा किए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक सब कुछ चुटकियों में हो जाता है, लेकिन इसी आसानी का फायदा साइबर ठग भी उठा रहे हैं। आए दिन डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगी और फोन हैकिंग के मामले सामने आते रहते हैं। कभी-कभी तो हमें पता भी नहीं चलता और हमारे नाम और नंबर का इस्तेमाल करके बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम दे दिया जाता है।
इन फ्रॉड का एक बड़ा और चौंकाने वाला तरीका है फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल भी है। अक्सर साइबर क्रिमिनल दूसरों के आधार कार्ड या आईडी प्रूफ का गलत इस्तेमाल करके सिम कार्ड निकलवा लेते हैं और फिर उसी का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए करते हैं। ऐसे में यह जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है कि, आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। हो सकता है कि, आपकी जानकारी के बिना कोई आपके नाम पर कोई नंबर चला रहा हो, जिसका गलत इस्तेमाल किया सकता है।
सरकार ने निकाला 'ब्रम्हास्त्र'
आपको बता दें कि, सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक शानदार कदम उठाया है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने संचार साथी (Sanchar Saathi) नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया है, जो आपको घर बैठे यह पता लगाने में मदद करता है कि, आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं। इस पोर्टल की मदद से आप न सिर्फ यह जान सकते हैं, बल्कि अगर कोई अनजान नंबर आपकी लिस्ट में दिखाई दे तो उसे तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैं।
अपनी ID पर कितने सिम हैं एक्टिव?
इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको किसी ऑफिस के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है। आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में यह काम अपने फोन या कंप्यूटर से कर सकते हैं।
जानिये पूरा प्रोसेस
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Sanchar Saathi पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/) खोलें। यह भारत सरकार का आधिकारिक पोर्टल है, इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बाद पोर्टल के होमपेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। आपको 'नागरिक केंद्रित सेवाएं' वाले सेक्शन में जाना है। इस सेक्शन में आपको 'अपने मोबाइल कनेक्शन जानें' (Know your mobile connections) का एक विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें। यह विकल्प आपको एक नए पेज पर ले जाएगा।
इसके बाद, अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपको एक 'OTP प्राप्त करें' पर क्लिक करना है। आपके नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। इस OTP को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें और 'वैलिडेट' पर क्लिक करें। OTP डालने और वैलिडेट करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड से लिंक सभी मोबाइल नंबरों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी। यह लिस्ट देखकर आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं।
अनजान नंबरों को कैसे ब्लॉक करें?
अगर आपको इस लिस्ट में कोई ऐसा नंबर दिखाई देता है जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है, तो घबराइए नहीं। संचार साथी पोर्टल आपको ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक करने का विकल्प देता है। लिस्ट में उस नंबर के सामने आपको कुछ विकल्प मिलेंगे। अगर वह नंबर आपका नहीं है तो (This is not my number) या 'आवश्यक नहीं है' (Not required) का विकल्प चुनें।
विकल्प चुनने के बाद आप उस नंबर की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर भी मिलेगा, जिसका उपयोग आप अपनी शिकायत की स्थिति जानने के लिए कर सकते हैं। आपकी रिपोर्ट मिलने के बाद दूरसंचार विभाग उस नंबर की जांच करेगा और उसे जल्द ही बंद कर देगा। इससे किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जो आपको ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखता है।
एक ID पर कितनी सिम मिलती है?
यह भी जानना ज़रूरी है कि, एक व्यक्ति को एक आईडी पर कितनी सिम कार्ड मिल सकती हैं। दूरसंचार विभाग के नियमों के अनुसार, देशभर में एक व्यक्ति अधिकतम 9 सिम कार्ड अपने नाम पर ले सकता है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में यह सीमा 6 सिम कार्ड की है। सुरक्षा के लिहाज़ से यह बहुत ज़रूरी है कि, हम समय-समय पर अपनी आईडी से जुड़ी सिम डिटेल्स की जाँच करते रहें ताकि कोई भी हमारे नाम पर धोखाधड़ी न कर सके।
क्यों ज़रूरी है यह जाँच?
आज के दौर में आपकी डिजिटल पहचान बहुत कीमती है। एक छोटा सा मैसेज, एक अनजान फोन कॉल, या एक फेक सिम कार्ड आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है, आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है, और तो और आपको किसी अपराध का हिस्सा भी बना सकता है। संचार साथी पोर्टल एक ऐसा हथियार है जो आपको इन खतरों से लड़ने में मदद करता है। यह आपको अपनी डिजिटल सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेने का मौका देता है।
साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बनाते रहते हैं। कभी लॉटरी के नाम पर, कभी नौकरी देने के नाम पर, और कभी-कभी तो आपके नाम पर फर्जी सिम चलाकर भी। अपनी आईडी पर चल रहे सभी मोबाइल नंबरों की जानकारी रखने से आप ऐसे किसी भी फ्रॉड को शुरू होने से पहले ही रोक सकते हैं।
तो अगली बार जब आप किसी अनजान नंबर से परेशान हों या आपको लगे कि, कोई आपके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो इस आसान से तरीके को अपनाएं। अपनी और अपने परिवार की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करें। ऐसी ही तमाम जानकारियों के लिए बने रहे एनपीजी न्यूज के साथ।