Infinix Note: Infinix Note 40 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी शानदार कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Infinix Note 40 5G Launched In India: इंफीनिक्स ने नया 5G स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G भारत में लॉन्च किया है। इसमें 108MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। ये 33W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही खास AI लाइटिंग भी है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के साथ 15,999 रुपये में मिल सकता है। ये Flipkart पर दो रंगों में उपलब्ध है।

Update: 2024-06-21 16:12 GMT

Infinix Note 40

Infinix Note 40 5G: इंफीनिक्स ने भारत में धमाकेदार एंट्री मारी है। कंपनी ने आज यानी 21 जून 2024 को अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इसी साल अप्रैल में इंफीनिक्स Note 40 Pro 5G और इंफीनिक्स Note Pro+ 4G को लॉन्च कर चुकी है।

इंफीनिक्स Note 40 5G की खास बातों की करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का धांसू रियर कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। साथ ही ये 33W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। खास बात ये है कि इसमें AI से लैस हेलो लाइटिंग भी दी गई है, जिसे आप अपनी पसंद के नोटिफिकेशन और सेटिंग्स के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं।

Infinix Note 40 5G की कीमत और उपलब्धता

इंफीनिक्स Note 40 5G की कीमत भारत में 19,999 रुपये रखी गई है। ये सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत और कम होकर 15,999 रुपये हो जाती है।

ये स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। साथ ही एक लिमिटेड टाइम ऑफर भी है, जहां आप इंफीनिक्स Note 40 5G खरीदने पर 1,999 रुपये वाली MagPad फ्री में पा सकते हैं। ये फोन दो रंगों में यानी ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड में पेश किया गया है।

Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इंफीनिक्स Note 40 5G में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ (2436 x 1080 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मेडियाटेक Dimensity 7020 दिया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। खास बात ये है कि इस रैम को वर्चुअल रैम तकनीक के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित XOS 14 पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो इंफीनिक्स Note 40 5G में पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, साथ में चार रियर फ्लैश यूनिट्स भी हैं। इसके अलावा पीछे की तरफ दो और कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जिनके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, साथ में डुअल फ्लैश यूनिट्स भी हैं। जैसा कि हमने बताया, इस फोन में AI से लैस हेलो लाइटिंग भी दी गई है, जिसे आप अपनी पसंद के नोटिफिकेशन, चार्जिंग स्टेटस, गेमिंग मोड्स, म्यूजिक रिदम आदि के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं।

इंफीनिक्स Note 40 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की वायर्ड और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को भी सपोर्ट करता है। साथ ही, यह फोन धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है।

Full View

Tags:    

Similar News