Honeywell Moxie V20 review in Hindi: इतने सस्ते में मिल रहा है गेमिंग हेडफोन; खरीदने से पहले जान लें – क्या है खास और क्या है कमी?
Honeywell Moxie V20 review in Hindi: आजकल हजार रुपए में कई ऐसे हेडफोन्स आने लगे है जिनके लंबे समय तक चलने की कोई गारंटी नहीं होती पर Honeywell का यह हेडफोन काफी मजबूत और किफायती दर पर उपलब्ध है, जिसे Honeywell Moxie V20 नाम दिया गया है।
Honeywell Moxie V20 review in Hindi: आजकल हजार रुपए में कई ऐसे हेडफोन्स आने लगे है जिनके लंबे समय तक चलने की कोई गारंटी नहीं होती पर Honeywell का यह हेडफोन काफी मजबूत और किफायती दर पर उपलब्ध है, जिसे Honeywell Moxie V20 नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें Bluetooth 5.4 और 40mm drivers जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। आइए जानते हैं कितना दमदार है यह हेडफोन।
हेडफोन का डिजाइन
यह हेडफोन देखने में काफी प्रीमियम लगता है। कंपनी ने इसे तीन रंगों में उतारा है - काला, सफेद और नीला। इसके हैडबैंड पर लेदर जैसी फिनिशिंग दी गई है और अंदर की तरफ मुलायम cushioning लगाई गई है जो कि देखने में आरामदायक लगती है। इसके इयर कप्स में भी cushions दिए गए है। पूरी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है। हेडफोन के सभी कंट्रोल्स दाहिने इयर कप पर ही दिए गए हैं जिसमें 3.5mm जैक, volume के बटन, charging port और पावर बटन शामिल हैं।
कैसी है कनेक्टिविटी
Moxie V20 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दो तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। आप इसे Bluetooth के जरिए wireless तरीके से use कर सकते हैं या फिर 3.5mm jack की मदद से wired mode में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें Bluetooth 5.4 दिया है जो कि काफी लेटेस्ट वर्शन है। Connectivity range की बात करें तो यह 10 meter तक काम करता है।
गेमिंग के शौकीनों के लिए कंपनी ने 40ms low-latency गेमिंग मोड भी दिया है। साथ ही Environmental Noise Cancellation यानी ENC का feature भी शामिल है।
बेहतरीन साउंड क्वालिटी और बैटरी
अगर आप हैवी बेस में गाने सुनते हैं तो आपको यह headphone काफी पसंद आ सकता है। इसमें Low frequency वाली आवाजें काफी मजबूती से आती हैं। साथ ही 40mm dynamic drivers की वजह से स्टीरियो साउंड में काफी clarity है। इसमें IPX4 water resistance की रेटिंग दी गई है। बैटरी की बात करें तो इसमें 350 mAh की बैटरी दी गई है जो 25 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है और इसे पूरी तरह से चार्ज करने में करीब 2–3 घंटे लग सकते है। यह हेडफोन amazon पर सिर्फ ₹1,399 में उपलब्ध है।