Google Workspace Studio Launch: गूगल ने लॉन्च किया नया वर्कस्पेस स्टूडियो, अब बिना कोडिंग मिनटों में बनाएं AI एजेंट, जानें फीचर्स

Google Workspace Studio Launch: गूगल ने वर्कस्पेस स्टूडियो को जेमिनी 3 AI के साथ लॉन्च किया है। अब बिना कोडिंग के मिनटों में AI एजेंट तैयार करें। Gmail, Drive, Chat के लिए Smart Automation मिलेगी।

Update: 2025-12-04 06:15 GMT

Google Workspace Studio Launch: गूगल ने आखिरकार I/O 2024 में टीज किए गए अपने नए Workspace Studio को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। जेमिनी 3 की पावर पर बेस्ड यह नया टूल यूजर्स को बिना किसी कोडिंग के सिर्फ कुछ मिनटों में AI Agent बनाने की सुविधा देता है। पहले जिसे Workspace Flows कहा जाता था, वही अब नए UX और नए फीचर्स के साथ Workspace Studio बनकर सामने आया है। यह टूल जीमेल, चैट और ड्राइव जैसे गूगल ऐप्स के साथ डायरेक्ट इंटीग्रेशन मुहैया करता है जिससे रोजमर्रा के डिजिटल वर्क्स और भी आसान और तेज हो जाते हैं।

बिना कोडिंग के AI Agent Creation: मिनटों में तैयार होगा ऑटोमेशन

Workspace Studio की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी को भी कोडिंग की जरूरत नहीं होती। यूजर सिर्फ सामान्य भाषा में अपना Prompt  लिखता है और Gemini AI उसी आधार पर पूरा वर्कफ़्लो तैयार कर देता है। यह सिस्टम ईमेल में पूछे गए सवालों को पहचानता है, जरूरी जानकारी निकालता है और फाइल तैयार करने तक के प्रोसेस को ऑटोमेट कर देता है। गूगल के सभी ऐप्स में Gemini Shortcuts की मौजूदगी एजेंट बनाना और मैनेज करना बेहद आसान बना देती है।

Workspace Studio तीन मुख्य हिस्सों Trigger, Steps और Variables पर काम करता है जिससे AI हर निर्देश को कॉन्टेक्स्ट के साथ समझता है और स्मार्ट तरीके से टास्क पूरा करता है। पुराने महंगे और लंबे Automation Workflows अब कुछ मिनटों में पूरी तरह सेट किए जा सकते हैं।

Gemini-Powered Smart Agents समझेंगे समस्या खुद, लेंगे एक्शन खुद

जेमिनी की इंटेलिजेंस के कारण Workspace Studio के AI Agents सिर्फ प्रीसेट नियमों पर नहीं चलते बल्कि परिस्थिति के हिसाब से खुद को एडजस्ट भी कर लेते हैं। ये एजेंट ईमेल से Action Items, Invoice Numbers, Attachments जैसी अहम जानकारी निकाल सकते हैं और उसी के आधार पर अगला कदम तय कर सकते हैं। इससे Productivity में बड़ा उछाल आता है और कई तरह के प्रोफेशनल वर्क्स में मैन्युअल इनपुट की जरूरत खत्म हो जाती है।

हर कर्मचारी को मिलेगा फायदा: बिजनेस और एजुकेशन दोनों सेक्टर बदलेंगे

गूगल का गोल है कि हर कर्मचारी अपने हिसाब से खुद का AI Agent तैयार कर सके ताकि समय बचे और Output तेज हो सके। यह टूल पहले एंटरप्राइज कस्टमर्स के बीच टेस्टिंग में था और अब इसे पब्लिकली रोलआउट किया जा रहा है। आने वाले हफ्तों में यह Business Starter, Enterprise Plan, Education Plan, Google AI Pro और AI Ultra यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कंपनियों के लिए यह टूल Productivity और Automation के नए आयाम खोलने वाला साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News