Google Photos AI feature: गूगल फोटो में आया नया AI फीचर, अब अपनी फोटो से खुद बना सकेंगे मीम

Google Photos AI feature: गूगल ने अपने फोटो ऐप में एक नया और मजेदार फीचर पेश किया है जिसकी मदद से यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके पर्सनल मीम बना सकेंगे।

Update: 2026-01-24 13:48 GMT

फोटो एडिट बाई: npg.news

Google Photos AI feature: गूगल ने अपने फोटो ऐप में एक नया और मजेदार फीचर पेश किया है जिसकी मदद से यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके पर्सनल मीम बना सकेंगे। इस टूल का नाम 'Me Meme' रखा गया है और इसे Google ने अपनी फोटो कम्यूनिटी साइट के जरिए आधिकारिक तौर पर पेश किया है। फिलहाल यह नया फीचर सबसे पहले अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

कैसे काम करता है Me Meme फीचर?
गूगल के मुताबिक यह फीचर अभी प्रायोगिक (experimental) है। इसका मतलब है कि AI द्वारा बनाई गई मीम इमेज हमेशा आपकी असली फोटो से बिल्कुल मेल खाए यह जरूरी नहीं।
बेहतर रिजल्ट के लिए गूगल ने सलाह दी है कि यूजर्स 
अच्छी रोशनी वाली, साफ फोकस में और सामने से ली गई फोटो अपलोड करें। यह फीचर फोटो को नए अंदाज़ में एक्सप्लोर करने और गूगल की Gemini AI तकनीक के साथ प्रयोग करने का एक हल्का-फुल्का तरीका बताया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इसी ऐप में पहले से कार्टून और पेंटिंग स्टाइल इमेज बनाने की सुविधा भी दी जा चुकी है।
ऐसे बना सकेंगे अपना AI मीम
Me Meme फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। यूजर को बस अपनी कोई फोटो या पोर्ट्रेट चुनना होगा और ऐप में मौजूद ‘Create’ या ‘Meme’ विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद आप किसी तैयार मीम टेम्पलेट को चुन सकते हैं या चाहें तो अपना खुद का टेम्पलेट भी जोड़ सकते हैं। AI फिर आपकी फोटो को टेम्पलेट में फिट करके ऊपर और नीचे क्लासिक मीम स्टाइल में टेक्स्ट जोड़ देता है।
कहां और किसे मिलेगा यह फीचर?
गूगल ने साफ किया है कि यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है। यह बिना यूजर की अनुमति के अपने आप मीम नहीं बनाता और सिर्फ उन्हीं फोटो पर काम करता है, जिन्हें यूजर खुद चुनता है। फिलहाल यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं हुआ है इसलिए संभव है कि आपके ऐप में अभी यह नजर न आए। जब यह उपलब्ध होगा, तब यह ‘Create’ टैब के अंदर दिखाई देगा।
यूजर्स के लिए क्या मायने?
यह फीचर बताता है कि गूगल अब फोटो एडिटिंग को सिर्फ तकनीकी नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट और क्रिएटिविटी से भी जोड़ना चाहता है। आने वाले समय में AI की मदद से फोटो ऐप्स और ज्यादा पर्सनल और मजेदार बन सकते हैं।
नोट: Me Meme फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में है, इसलिए इसके फाइनल वर्जन में बदलाव संभव है।
Tags:    

Similar News