Google Pay Alert: Google Pay में बिना डेबिट कार्ड UPI PIN कैसे बदलें? ये गलती न करें वरना OTP नहीं आएगा, ये सेटिंग आज ही सीख लें

Google Pay UPI PIN: Google Pay ऐप में बिना डेबिट कार्ड UPI PIN बदलना आसान है। Aadhaar Verification के जरिए मिनटों में नया PIN सेट किया जा सकता है। जानें Step-by-Step प्रक्रिया, किन बैंकों में ये फीचर काम करता है और OTP न आने की वजह।

Update: 2025-11-29 10:40 GMT

Google Pay Alert: Google Pay में बिना डेबिट कार्ड UPI PIN कैसे बदलें? ये गलती न करें वरना OTP नहीं आएगा, ये सेटिंग आज ही सीख लें

नई दिल्ली। भारत में UPI इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और Google Pay देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेमेंट ऐप माना जाता है। अक्सर यूजर्स अपना UPI PIN भूल जाते हैं या सिक्योरिटी कारणों से इसे बदलना चाहते हैं। आमतौर पर यह PIN बदलने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन Google Pay में एक ऐसा फीचर भी मौजूद है जिसमें बिना डेबिट कार्ड के Aadhaar Verification के जरिए UPI PIN बदल सकते हैं। यह तरीका खासतौर पर तब उपयोगी है जब इमरजेंसी में PIN तुरंत बदलना हो और डेबिट कार्ड आपके पास मौजूद न हो।

लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि सभी बैंक Aadhaar-based UPI PIN reset की सुविधा नहीं देते। अगर आपका बैंक यह सुविधा सपोर्ट करता है, तभी आप बिना कार्ड UPI PIN बदल पाएंगे।

Google Pay में बिना डेबिट कार्ड UPI PIN कैसे बदलें? (Step-by-Step Guide)

स्टेप 1:

अपने फोन में Google Pay ऐप खोलें और लॉग-इन करें।

स्टेप 2:

होम स्क्रीन पर ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और वह बैंक अकाउंट चुनें जिसके लिए UPI PIN बदलना है।

स्टेप 3:

बैंक पेज खुलने पर Forgot UPI PIN पर टैप करें।

स्टेप 4:

अगर आपका बैंक Aadhaar Verification सपोर्ट करता है, तो स्क्रीन पर Aadhaar-based PIN reset का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे चुनें।

स्टेप 5:

अब Aadhaar के पहले 6 अंक भरें और मांगी गई जानकारी कन्फर्म करें।

स्टेप 6:

Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे डालते ही आप नया UPI PIN सेट कर पाएंगे।

ध्यान रखें यह तरीका किनके लिए काम करेगा?

  • आपका बैंक Aadhaar-based UPI PIN reset सपोर्ट करता हो।
  • आपकी Aadhaar ID पर दर्ज मोबाइल नंबर वही हो जो बैंक खाते से लिंक है।
  • Google Pay में आपका बैंक अकाउंट Aadhaar KYC के जरिए वेरिफाइड हो।
  • इनमें से कोई भी शर्त पूरी न होने पर OTP नहीं आएगा, और PIN रीसेट नहीं हो पाएगा।

यह फीचर फायदेमंद क्यों है?

  • डेबिट कार्ड न होने पर भी UPI PIN बदला जा सकता है।
  • इमरजेंसी स्थिति में तुरंत PIN बदलने में मदद मिलती है।
  • Aadhaar आधारित वेरिफिकेशन सुरक्षित और तेज माना जाता है।
Tags:    

Similar News