Garmin Forerunner 570 Review in hindi: इस वॉच की कीमत और फीचर जान, रह जाएंगे हैरान! क्या यह सच में है प्रोफेशनल रनर्स की पहली पसंद?

Garmin Forerunner 570 Review in hindi: अगर आप हर रोज दौड़ते हैं या प्रोफेशनल लेवल पर ट्रेनिंग करते हैं तो एक अच्छी स्मार्टवॉच आपकी सबसे बड़ी दोस्त बन जाती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Garmin ने अगस्त 2025 में अपनी नई मिड-रेंज रनिंग वॉच Forerunner 570 लॉन्च की थी।

Update: 2025-12-01 13:27 GMT

Garmin Forerunner 570 Review in hindi: अगर आप हर रोज दौड़ते हैं या प्रोफेशनल लेवल पर ट्रेनिंग करते हैं तो एक अच्छी स्मार्टवॉच आपकी सबसे बड़ी दोस्त बन जाती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Garmin ने अगस्त 2025 में अपनी नई मिड-रेंज रनिंग वॉच Forerunner 570 लॉन्च की थी। कंपनी ने इसे खिलाड़ियों और फिटनेस प्रेमियों के लिए बनाया है। लेकिन प्राइस में इतने महंगे होने के साथ क्या यह वॉच इतनी ही किफायती है? आइए जानते है।

वॉच का प्रीमियम डिजाइन

पहली नजर में ही इसका डिजाइन काफी ज्यादा शानदार लगता है। इस बार इसमें एल्युमिनियम बेजल दिया गया है जो कि हल्का और टिकाऊ है। यह वॉच दो साइज 42mm और 47mm के साथ दो कलर Slategrey और Whitestone में उपलब्ध हैं। इसके स्ट्रैप भी काफी सॉफ्ट है जिन्हें लंबे समय तक पहनने में भी परेशानी नहीं होती। वॉच के साइड में पांच फिजिकल बटन दिए गए है, जो बारिश और पसीने जैसी स्थिति में तुरंत रिस्पॉन्स देते हैं।

कलरफुल AMOLED डिसप्ले

Forerunner 570 में 1.4 इंच का बड़ा और बेहद bright AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिससे बाहर तेज धूप में भी वॉच साफ साफ दिखती है। इसमें मॉर्निंग रिपोर्ट, ट्रेनिंग के दौरान डेटा और HRV स्टेटस आसानी से देख सकते है। डिस्प्ले काफी बेसिक सा है पर वॉच के ऐप से कनेक्ट करके इसके कई फंक्शन का उपयोग किया जा सकता है।

वॉच के अन्य फीचर और परफॉर्मेंस

• यह स्मार्टवॉच सटीक फिटनेस ट्रैकिंग के लिए कई सेंसर से लैस है। इसमें मल्टी-बैंड GPS, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और रेस्पिरेशन मॉनिटरिंग जैसे फीचर शामिल हैं।

• इसका SatIQ तकनीक खुद तय करती है कि कब कम-power और कब हाई-accuracy मोड पर काम करना है।

• इसके नए Elevate Gen 5 सेंसर से हार्ट रेट काफी बेहतर ट्रैक होता है साथ ही रनिंग और HIIT में इसकी रीडिंग लगभग सही मिलती है।

• इस वॉच में running, swimming, cycling जैसे 90 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसे आप अपने सुविधानुसार इस्तेमाल कर सकते है।

• वॉच में अब speaker और माइक्रोफोन भी मिलते हैं, जिससे आप कॉल उठा सकते हैं साथ ही Voice commands के जरिए किसी को कॉल लगा भी सकते है। म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें 8GB म्यूजिक स्टोरेज भी दिया गया है।

• इसकी AMOLED स्क्रीन की वजह से बैटरी लाइफ थोड़ी कम हो गई है। फिर भी Normal mode में 11 दिन और always-on में लगभग 5 से 6 दिन का बैकअप दे देती है और GPS mode में यह 18 घंटे तक चल सकती है।

कितनी है कीमत

भारत में Garmin Forerunner 570 की कीमत लगभग ₹66,990 है। यह कीमत इस डिवाइस के प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए काफी ज्यादा है। फिर भी रनिंग और फिटनेस लवर्स के लिए यह एक सटीक डेटा प्रस्तुत करती है जिसके वजह से यह कीमत सही भी है। यदि आप एक ऐसा स्मार्टवॉच चाहते हैं जो मैप्स, ECG, LTE जैसी सुविधाएं भी प्रदान करे, तो इस वॉच में ये विकल्प नहीं है।

Tags:    

Similar News