DJI Osmo 360 एक्शन कैमरा भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 100 मिनट तक 8K रिकॉर्डिंग का दमदार सपोर्ट, जानें इसकी कीमत
DJI Osmo 360 Action Camera Launched in India News Hindi: DJI ने भारत में नया Osmo 360 एक्शन कैमरा लॉन्च किया है। इसमें 1-इंच 360 डिग्री सेंसर, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, जेस्चर और वॉइस कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। यह कैमरा 120MP फोटो और 4x स्लो-मोशन वीडियो भी शूट कर सकता है। यह कैमरा हाई-क्वालिटी कंटेंट क्रिएशन के लिए एक शानदार विकल्प है।
DJI Osmo 360 Action Camera Launched in India News Hindi: DJI ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप एक्शन कैमरा Osmo 360 को ग्लोबली और भारतीय मार्केट में एक साथ लॉन्च कर दिया है। यह कैमरा खासतौर पर उन क्रिएटर्स और ट्रैवल व्लॉगर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन और 360 डिग्री कंटेंट क्रिएशन की तलाश में हैं।
1-इंच 360-डिग्री इमेज सेंसर और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता
इस एडवांस एक्शन कैमरा में DJI ने 1-इंच का 360-डिग्री इमेज सेंसर दिया है जो न सिर्फ हाई-क्वालिटी इमेज कैप्चर करता है बल्कि 8K रिजॉल्यूशन में 50fps तक की नेटिव वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्क्वायर HDR इमेज सेंसर का इस्तेमाल हुआ है, जो रेगुलर रेक्टेंगुलर सेंसर की तुलना में 25% ज़्यादा एरिया को एक्टिवली कैप्चर करता है।
DJI का कहना है कि Osmo 360 लगातार 100 मिनट तक 8K 30fps पर शूट कर सकता है। इसमें f/1.9 अपर्चर और 13.5 स्टॉप डायनामिक रेंज वाला CMOS सेंसर दिया गया है, जो कम रोशनी में बेहतर रिज़ल्ट देता है।
सिंगल Lens Mode और सुपर Wide-Angle Shot का सपोर्ट
Osmo 360 का सिंगल लेंस मोड 5K रिजॉल्यूशन पर 60fps रिकॉर्डिंग करता है और 155° वाइड एंगल व्यू कैप्चर करता है। अगर आप वाइड एंगल शॉट्स लेना चाहते हैं, तो Boost Video Mode ऑन करके 170-डिग्री तक का वाइड एंगल मिल सकता है, हालांकि इसमें वीडियो क्वालिटी 4K 120fps पर डाउनग्रेड हो जाती है।
इस कैमरे की एक और यूनिक खासियत है कि यह 120 मेगापिक्सल तक की 360 डिग्री स्टिल फोटोज़ भी कैप्चर कर सकता है। और सबसे मजेदार बात ये है कि यह 360 फुटेज से 'इनविज़िबल सेल्फी स्टिक' को ऑटोमैटिकली हटा देता है, जिससे थर्ड-पर्सन व्यू वाला एक प्रोफेशनल आउटपुट मिलता है वो भी बिना किसी मैनुअल एडिटिंग के।
Gesture और Voice Control, दमदार बैटरी और स्टोरेज
DJI Osmo 360 को कंट्रोल करना बेहद आसान है क्योंकि इसमें जेस्चर कंट्रोल और वॉइस कमांड्स दोनों का सपोर्ट है। यानी आप हाथ के इशारे या आवाज़ से इसे कमांड दे सकते हैं।
इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसमें से करीब 105GB यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है ताकि स्टोरेज की कोई कमी ना हो।
बैटरी की बात करें तो इसमें 1,950mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो -20 डिग्री सेल्सियस जैसे लो टेम्परेचर पर भी 1.5 घंटे तक शूटिंग कर सकती है। 8K मोड में यह कैमरा लगातार 100 मिनट तक चलता है। इसके अलावा अगर आप DJI का बैटरी एक्सटेंशन रोड यूज़ करें, तो बैकअप को 180 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।
भारत में कीमत और बिक्री की डिटेल्स
DJI Osmo 360 को भारत में फिलहाल Adventure Combo के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ₹54,990 रखी गई है। इस एडवेंचर कॉम्बो में कैमरे के साथ मल्टीफंक्शनल बैटरी केस, 1.2 मीटर इनविज़िबल सेल्फी स्टिक, क्विक रिलीज माउंट, प्रोटेक्टिव पाउच और USB टाइप-C PD केबल जैसे एक्सेसरीज़ शामिल हैं। यह कैमरा DJI कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।