अब स्मार्ट टीवी नहीं, स्मार्ट TV Stick का दौर! Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) ने मचाया धमाल, जानें फीचर्स और कीमत

Xiaomi TV Stick 4K 2nd Gen Launched News Hindi: Xiaomi ने नया TV Stick 4K (2nd Gen) लॉन्च किया है, जो आपके पुराने टीवी को स्मार्ट बना सकता है। इसमें 4K, Dolby Vision, HDR10+, Dolby Atmos और Google TV जैसे फीचर्स हैं। यह छोटा लेकिन पावरफुल डिवाइस शानदार विजुअल और ऑडियो एक्सपीरियंस देता है।

Update: 2025-07-26 12:54 GMT

Xiaomi TV Stick 4K 2nd Gen Launched News Hindi: स्मार्ट एंटरटेनमेंट की दुनिया में Xiaomi ने एक बार फिर नया ट्रेंड सेट कर दिया है। अब टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए भारी-भरकम डिवाइस की जरूरत नहीं, सिर्फ एक कॉम्पैक्ट TV Stick काफी है। Xiaomi ने अपना नया TV Stick 4K (2nd Gen) लॉन्च कर दिया है, जो न सिर्फ साइज में छोटा है, बल्कि फीचर्स में किसी हाई-एंड टीवी से कम नहीं।

टीवी को स्मार्ट बनाइए बिना नया टीवी खरीदे

अगर आपके पास पुराना LED टीवी है और आप उसे स्मार्ट बनाना चाहते हैं, तो Xiaomi का नया 4K TV Stick एकदम परफेक्ट समाधान है। यह डिवाइस सिर्फ 44 ग्राम का है और सीधे HDMI पोर्ट से टीवी में प्लग हो जाता है। इसके बाद आपका पुराना टीवी भी बन जाएगा Google TV से लैस स्मार्ट टीवी।

4K क्वालिटी के साथ Dolby Vision और HDR10+ का कॉम्बो

अब सिर्फ 4K रिज़ॉल्यूशन काफी नहीं है, बेहतर पिक्चर के लिए Dolby Vision और HDR10+ जैसे एडवांस फीचर्स जरूरी हो गए हैं। Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) में ये दोनों टेक्नोलॉजी मिलती हैं, जिससे यूज़र को ज्यादा ब्राइटनेस, साफ़ इमेज और बेहतर रंग देखने को मिलते हैं।

Dolby Atmos के साथ सिनेमा जैसी साउंड

सिर्फ पिक्चर ही नहीं, साउंड भी दमदार होनी चाहिए। यही कारण है कि इस डिवाइस में Dolby Atmos और DTS:X का सपोर्ट दिया गया है। इसके जरिए यूज़र्स को वर्चुअल साउंड और सराउंड ऑडियो का वो एक्सपीरियंस मिलेगा जो आमतौर पर सिर्फ साउंडबार या होम थिएटर से मिलता है।

6nm प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस

इस TV Stick में 6nm पर बना क्वाड-कोर Cortex-A55 प्रोसेसर है, जो पहले मॉडल की तुलना में तेज काम करता है। इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है, जिससे Google TV पर आसानी से कंटेंट चलाया जा सकता है।

Google Assistant और Xiaomi TV+ जैसी स्मार्ट सुविधाएं

डिवाइस में Google Assistant और Chromecast बिल्ट-इन मिलता है, जिससे वॉइस कमांड से कंट्रोल करना आसान हो जाता है। साथ ही इसमें Xiaomi TV+ का सपोर्ट भी है, जो यूज़र्स को फ्री में लाइव टीवी स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के।

तेज कनेक्शन के लिए Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 सपोर्ट

यह डिवाइस Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 सपोर्ट करता है, जिससे नेटवर्क और डिवाइस से जुड़ना आसान होता है। इसके साथ मिलने वाला 360° ब्लूटूथ वॉइस रिमोट कंट्रोल को आसान बनाता है और इस्तेमाल का अनुभव बेहतर करता है।

कीमत और उपलब्धता

हालांकि Xiaomi ने इसकी आधिकारिक ग्लोबल कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन AliExpress पर इसकी कीमत GBP 40.37 यानि लगभग ₹4,700 लिस्ट की गई है। साथ ही यह करीब 55% डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसकी असली कीमत GBP 91.34 यानि करीब ₹10,600 है।


Tags:    

Similar News