360° व्यू, AI ट्रैकिंग और नाइट विजन के साथ हुआ Xiaomi Smart Camera 4C 3.5K का धमाकेदार आगाज, जानें इसकी कीमत
Xiaomi Smart Camera 4C 3.5K Launched in China News Hindi: Xiaomi ने चीन में Smart Camera 4C 3.5K लॉन्च किया है, जिसमें 6MP रिकॉर्डिंग, Wi-Fi 6, AI डिटेक्शन और मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स हैं। यह 360° व्यू, नाइट विजन और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है।
Xiaomi Smart Camera 4C 3.5K Launched in China News Hindi: Xiaomi ने चीन में अपना नया Smart Camera 4C 3.5K पेश किया है, जिसमें इमेज क्वालिटी, कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी में बड़े बदलाव किए गए हैं। यह स्मार्ट कैमरा अब 6MP सेंसर के साथ आता है, जो 3200×1800 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर रिकॉर्डिंग करता है। इसमें 1/2.45-इंच का इमेज सेंसर दिया गया है, जो AI प्रोसेसिंग की मदद से कम रोशनी में भी साफ और ब्राइट वीडियो प्रदान करता है। इतना ही नहीं, यह बेहद कम रोशनी में भी फुल-कलर फुटेज रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
तेज कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 सपोर्ट
इस कैमरे में ड्यूल-बैंड Wi-Fi 6 (2.4GHz और 5GHz) सपोर्ट के साथ OFDMA तकनीक दी गई है, जो Wi-Fi 4 की तुलना में करीब 60% अधिक तेज डेटा ट्रांसफर स्पीड देती है। इसका मतलब है कि यूज़र को मोबाइल पर लाइव वीडियो देखने का अनुभव बेहद तेज और बिना किसी लैग के मिलेगा। इसमें लगा 1T AI चिप इंसान और पालतू जानवर की पहचान के साथ उनकी मूवमेंट ट्रैकिंग को और भी तेज व सटीक बनाता है।
मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स
Xiaomi Smart Camera 4C 3.5K में MJA1 सिक्योरिटी चिप मौजूद है, जिसे EAL 5+ सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें क्लाउड ट्रांसमिशन एनक्रिप्शन के साथ एक फिजिकल लेंस कवर भी मौजूद है, जिसे आप मैन्युअल रूप से, तय शेड्यूल पर या प्रीसेट टाइमिंग में बंद कर सकते हैं। कैमरा लोकल AI तकनीक से मूवमेंट ट्रैक करता है और क्लाउड पोज़िशनिंग के जरिए ट्रैकिंग में होने वाली गलतियों को काफी हद तक घटा देता है।
नाइट विजन में कलर सपोर्ट
रात के समय साफ और डिटेल रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 940nm की आठ इंफ्रारेड लाइट्स लगाई गई हैं, जो पूरी तरह इन्विज़िबल होती हैं और सोते वक्त आंखों पर रेड लाइट की चमक नहीं पड़ने देतीं, जिससे नींद में कोई रुकावट नहीं आती। यह कम रोशनी में ज्यादा डिटेल कैप्चर करता है और लंबे समय तक कलर मोड में इमेज बनाए रखता है।
360° व्यू और स्मार्ट फीचर्स
इस कैमरे का व्यू एंगल 360° हॉरिजॉन्टल और 116° वर्टिकल है। यह 256GB तक के माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट के साथ NAS स्टोरेज ऑप्शन देता है। साथ ही, यह अन्य Xiaomi स्मार्ट डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकता है। उदाहरण के तौर पर, यह कमरे में मौजूद लोगों की संख्या के आधार पर एयर कंडीशनर का तापमान अपने आप एडजस्ट कर सकता है।
कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Smart Camera 4C 3.5K की कीमत चीन में CNY 199 यानी करीब ₹2400 रखी गई है और यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसकी इंटरनेशनल लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।