₹19,999 में लॉन्च हुआ Tecno Pova Slim 5G, सिर्फ 5.95mm पतले डिज़ाइन के साथ बना भारत का सबसे स्लिम 5G फोन
Tecno Pova Slim 5G Launched in India: TECNO ने भारत में लॉन्च किया Pova Slim 5G, जो सिर्फ 5.95mm मोटाई वाला सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले फोन है। इसमें 6.78-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन, Dimensity 6400 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।
Tecno Pova Slim 5G Launched in India News Hindi: Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Pova Slim 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी नई Slim Series में उतारा है। Pova Slim 5G फोन की सबसे बड़ी हाइलाइट इसका सुपर-स्लिम लुक है। मात्र 5.95mm मोटाई के साथ यह भारत का अब तक का सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन बन गया है।
शानदार डिस्प्ले और डिजाइन
इस फोन में 6.78-इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका डिस्प्ले 4500 निट्स तक ब्राइटनेस देता है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है।
फोन का डिजाइन बेहद प्रीमियम रखा गया है और इसका वजन सिर्फ 156 ग्राम है। इसमें डायनामिक मूड लाइट डिजाइन भी दिया गया है, जो कॉल, नोटिफिकेशन और यूज़र की मूड एक्टिविटी के हिसाब से फोन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Tecno Pova Slim 5G में मीडियाटेक Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB RAM मिलती है, जिसे वर्चुअल RAM की मदद से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह फोन Android 15 आधारित HiOS 15 पर चलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G+ कैरियर एग्रीगेशन, Dual SIM Dual Active और Wi-Fi 6 सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें TÜV राइनलैंड हाइ नेटवर्क परफॉर्मेंस का सर्टिफिकेशन भी है।
कैमरा और अन्य फीचर्स
फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो 2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है।
सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और इन्फ्रारेड सेंसर दिया गया है। साथ ही यह फोन मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें IP64 रेटिंग मिलती है, यानी यह डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है।
ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाला बॉटम-फायरिंग स्पीकर और USB Type-C ऑडियो का फीचर मौजूद है।
बैटरी और चार्जिंग
इतना पतला होने के बावजूद कंपनी ने इसमें 5160mAh बैटरी दी है। यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा।
कीमत और उपलब्धता
Tecno Pova Slim 5G को तीन कलर ऑप्शन में यानि Sky Blue, Slim White और Cool Black में पेश किया गया है। इसका 8GB+128GB वर्जन 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8 सितंबर 2025 से Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।