कैंसर, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, जैसी 1258 रोगों की 20 साल पहले भविष्यवाणी! अब AI बताएगा आपको..कब होगी कौन-सी बीमारी

यूराेप के व‍िशेषज्ञों ने Delphi-2M नाम का एआई टूल बनाया है। दावा है क‍ि, यह क‍िसी इंसान में 10 साल बाद या उसके भी बाद होने वाली बीमार‍ियों का पूर्वानुमान लगा सकता है।

Update: 2025-09-21 13:58 GMT

(NPG FILE PHOTO)

Delphi-2M New AI Tool: अब वो दिन दूर नहीं जब डॉक्टर से पहले एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल आपको बता देगा कि, आने वाले सालों में आपको कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं। यूरोप के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक ऐसा AI टूल तैयार किया है जो 1258 बीमारियों का खतरा पहले से भांप सकता है। जिसका नाम Delphi-2M रखा गया है और इसे मेडिकल साइंस की दुनिया में एक क्रांतिकारी खोज माना जा रहा है।

कैसे काम करता है Delphi-2M?

Delphi-2M एक GPT तकनीक पर आधारित AI मॉडल है, जो ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी से बना है। यह इंसान की मेडिकल हिस्ट्री, उम्र, जेंडर, वजन, धूम्रपान और शराब पीने की आदतों जैसी जानकारियों को ध्यान में रखकर यह अनुमान लगाता है कि, भविष्य में उसे कौन-सी बीमारी हो सकती है। खास बात यह है कि, यह सिर्फ यह नहीं बताता कि, बीमारी होगी या नहीं, बल्कि यह भी बताता है कि कब हो सकती है और कितना खतरा हो सकता है।

किसने बनाया है यह टूल?

इस टूल को यूरोपियन मॉलिक्यूलर बायोलॉजी लैब (EMBL), जर्मन कैंसर रिसर्च सेंटर (DKFZ) और कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है। इसे ट्रेनिंग देने के लिए UK Biobank के 4 लाख लोगों और डेनमार्क के 19 लाख मरीजों का हेल्थ डेटा इस्तेमाल किया गया है।

कौन-कौन सी बीमारियों का लगाएगा अनुमान?

Delphi-2M कैंसर, हार्ट डिजीज, डायबिटीज, स्किन डिजीज, सांस की बीमारी, इम्यून सिस्टम की गड़बड़ियां और कई अन्य क्रॉनिक बीमारियों का अनुमान लगा सकता है। यह टूल हर बीमारी के लिए अलग-अलग टेस्ट की जरूरत को खत्म कर सकता है, क्योंकि एक ही रिपोर्ट में सभी संभावित बीमारियों की जानकारी मिल जाती है।

कितना सटीक है यह AI?

रिसर्च में पाया गया है कि, Delphi-2M की भविष्यवाणियां पहले से मौजूद AI हेल्थ टूल्स से कहीं ज्यादा सटीक हैं। जहां दूसरे टूल्स सिर्फ एक बीमारी का अनुमान लगाते हैं, Delphi-2M एक साथ हजार से ज्यादा बीमारियों का अनुमान लगा सकता है। यह टूल बीमारी के समय और खतरे का प्रतिशत भी बताता है, जिससे डॉक्टर समय रहते मरीज को सावधान कर सकते हैं।

अभी UK डेटा पर आधारित

फिलहाल यह टूल UK के हेल्थ डेटा पर आधारित है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि, जैसे-जैसे दूसरे देशों से भी डेटा मिलेगा, इसे और बेहतर बनाया जा सकेगा। भविष्य में यह तकनीक पूरी दुनिया में मेडिकल डायग्नोसिस का तरीका बदल सकती है।

आम लोगों के लिए फ्री होगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Delphi-2M को आने वाले समय में आम लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। लोग इसे इस्तेमाल करके अपनी हेल्थ का पूर्वानुमान जान सकेंगे और समय रहते सावधानी बरत सकेंगे। डॉक्टरों के लिए भी यह टूल एक वरदान साबित हो सकता है, जिससे वे मरीजों को पहले से ही सही सलाह दे सकें।

Tags:    

Similar News