शिक्षक फेडरेशन ने की पंचायत मंत्री सिंहदेव से मुलाकात…. वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नति-समयमान देने की मांग की….

Update: 2020-12-03 07:07 GMT
शिक्षक फेडरेशन ने की पंचायत मंत्री सिंहदेव से मुलाकात…. वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नति-समयमान देने की मांग की….
  • whatsapp icon

दंतेवाड़ा 3 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन लगातार अपनी मांगों को लेकर मुखर दिख रहा है। इसी कड़ी में फेडरेशन की दंतेवाड़ा इकाई ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सिंहदेव ने उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना और उनकी परेशानियों से अवगत हुए।

फेडरेशन ने बताया कि सहायक शिक्षक विगत 23 वर्षो से एक ही पद पर कार्यरत हैं तथा उन्हें पूर्व में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्य कर रहे थे जिनका शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है। ऐसे में पूर्व सेवा काल की गणना करते हुए हमें क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे तथा वेतन विसंगति दूर की जाये।

ज्ञापन देते समय सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला दंतेवाड़ा अध्यक्ष अशोक नाग दंतेवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बजरंग सिंह ठाकुर नितिन झाड़ी विजय कुर्रे रेखा राम साहू और अन्य साथी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News