शिक्षक ने की खुदकुशी की कोशिश : सस्पेंड प्रधानपाठक ने ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की…. गंभीर हालत में कराया गया भर्ती… 10 दिन पहले ही अनुशासनहीनता मामले में हुई थी कार्रवाई

Update: 2020-02-01 16:28 GMT

कोरिया 1 फरवरी 2020। बिलासपुर में एक शिक्षक की खुदकुशी के कुछ दिन बाद एक और शिक्षक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। इस बार मामला कोरिया का है, जहां प्रधान पाठक ने निलंबन के बाद निराश होकर खुदकुशी की कोशिश की। प्रधान पाठक की हालत नाजुक बतायी जा रही है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निलंबित प्रधानपाठक का नाम प्रभुराम बेनवंश हैं जो कि प्राथमिक शाला छिरहाटोला में पदस्थ थे।

शिक्षक पर आरोप हैं कि पंचायत निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान शराब पी रखी थी, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गयी थी। दरअसल 16 जनवरी को पंचायत आम निर्वाचन संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान प्रधानपाठक प्रभुराम बेनवंश शराब के नशे में पहुंचे हुये थे, जिसके बाद उनका मेडिकल कराया गया।

मेडिकल रिपोर्ट में शराब सेवन की पुष्टि होने पर शिक्षक बेनवंश को 22 जनवरी को सस्पेंड कर दिया गया था। कहा जा रहा हैं कि शिक्षक अपने निलंबन को लेकर काफी परेशान था और उसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा। फिलहाल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई

Tags:    

Similar News