Tarak Mehta ka oolta Chasma: गोकुलधाम छोड़ गांव जाएंगे ‘तारक मेहता…’ के अय्यर-बबीता, जेठालाल का टूटा दिल, देखें वीडियो.
मुंबई 21 अक्टूबर 2020। कॉमेडी शो तारक महेता का उल्टा चश्मा सभी का बढ़िया मनोरंजन कर रहा है. कोरोना और लॉकडाउन परेशानियों के इर्द-गिर्द घूम रहे इन एपिसोड्स को दर्शक पसंद कर रहे हैं. शो के आने वाले एपिसोड में कई ऐसे ट्विस्ट भी आने वाले हैं जो ना सिर्फ हंसने पर मजबूर करेंगे बल्कि शो को भी पूरी तरह बदलकर रख देंगे.नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka oolta Chasma) में दर्शक पहली बार जेठालाल को इतना घबराया हुआ देख़ने वाले है. दरअसल अय्यर लॉकडाउन में होने वाली परेशानी से तंग आ चुके है. तो वह गोकुलधाम सोसाइटी में घोषणा करते है कि उन्होंने बबिता के साथ अपने गांव जाने का फैसला किया है. यह सुनकर जेठालाल ऐसे हैरान हो जाते है, मानो किसी ने उनके पैरो तले जमीन ही निकाल ली हो. अय्यर अपने गांव जाने का विचार छोड़ दे इसलिए जेठालाल तुरंत उन्हें गांव में रहने से होनेवाली मुश्किलों की गणना कराना शुरू कर देते है.
Babita Ji ko lekar gaav mein kheti karne jaane ka hai Iyer ka iraada. Kya Jethalal samjha payega Iyer ko yaa phir unn dono ko rokne ke liye Jethalal ko prayaas karna hoga thoda aur bhi zyaada? Yeh janne ke liye aapko dekhna hoga #TaarakMehtaKaOoltahChashmah aaj raat 8:30 baje. pic.twitter.com/HFpWrrlonb
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) October 20, 2020
दरअसल गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोग लॉकडाउन के कारण तनाव महसूस कर रहे है. घर से बाहर न निकलने के कारण वह परेशान हो चुके है. सोसाइटी का प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर वापस साधारण जीवन जीने के लिए उत्सुक हो चूका है. ऐसे ही एक अवसर पर जब सोसाइटी में हर कोई अपनी बालकनी से एक दूसरे के साथ चर्चा कर रहे होते है, तब अय्यर सभी को बताते है कि उन्हें खेती करने की इच्छा हो रही है और इसलिए उन्होंने गाँव लौट जाने का फैसला लिया है.
जेठालाल यह सुनकर मानो डर से जाते है क्योंकि उन्हें अय्यर के गांव जाने वाली कल्पना और इससे ज्यादा बबिताजी का गोकुलधाम सोसाइटी छोड़कर जाना बहुत दुःख पहुंचता है. वह अय्यर के इस निर्णय पर उनकी टीका करते है और उन्हें गांव में रहने के मुश्किलों के बारे में बताकर उनका मन बदलने की कोशिश करते है. जेठालाल उन्हें समझाते है कि गांव में खेती करना कोई आसान बात नहीं है. वह अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहते है कि बबिताजी अपने जीवनशैली में इस तरह का बदलाव नहीं कर पायेगी और उन्हें काफी तकलीफ होगी. जेठालाल की सब दलीले सुनने के बावजूद भी अय्यर अपने निर्णय पर अटल रहते है.
जेठालाल अय्यर को उनके गांव जाने से रोकने की कोशिश कर रहे है. वही दूसरी तरफ बबिता अय्यर के विचारों से सहमत दिख रही है. लेकिन जेठालाल घबराहट और निराशा में डूबते जा रहे है. क्या अय्यर और बबिता छोड़ेंगे गोकुलधाम सोसाइटी? या जेठालाल उन्हें सोसाइटी से ना जाने के लिए मना पाएंगे? जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात ८:३० बजे सिर्फ सब टीवी पर