सस्पेंड : शिक्षक सह संकुल समन्वयक आनलाइन मीटिंग में पीने लगा सिगरेट…..भड़के कलेक्टर ने लगायी क्लास, फिर तुरंत कर दिया सस्पेंड…..अपने आदेश में लिखा….आपके इस..

Update: 2020-09-11 13:05 GMT

रायपुर 11 सितंबर 2020 । शिक्षकों की करतूत कुछ ऐसी हो जाती है कि ना तो उन्हें गरिमा का ख्याल रहता और ना ही खुद की मर्यादा की फिक्र। ऐसा ही मामला रायगढ़ में सामने आया है। जहां एक शिक्षक व संकुल स्रोत समन्वयक मीटिंग के दौरान ही सिगरेट पीना शुरू कर दिया। लिहाजा कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षक सह संकुल स्रोत समन्वयक को सस्पेंड कर दिया गया है।

उच्च वर्ग शिक्षक व संकुल स्रोत समन्वयक राजेंद्र कुमार मेहर संकुल इंदिरा ब्लाक रायगढ़ में पद पर पदस्थ थे। आज आफलाइन पढ़ाई व्यवस्था पढ़ई तुंहर द्वार व अन्य एजेंडा पर आनलाइन मीटिंग चल रही थी। इस दौरान शिक्षक राजेंद्र कुमार मेहर सिगरेट पीते हुए नजर आये। कमाल की बात ये है कि जिस वक्त वो ध्रुमपान कर रहे थे, उस दौरान सभी अधिकारी मीटिंग में जुड़े हुए थे।

बैठक में इस करतूत पर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लिया, जिसके बाद उन्हे शासकीय माध्यमिक शाला रामभाठा एवं संकुल स्रोत समन्यवयक संकुल इंदिरा बालक रायगढ़ विकासखंड से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें रायगढ़ के बीईओ दफ्तर में अटैच किया गयाहै। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि इस तरह के कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है।

 

Tags:    

Similar News