इंदौर घटना से बेहद नाराज शिवराज सरकार.. CM शिवराज का संक्षिप्त मगर बेहद गंभीर ट्विट “मानवाधिकार केवल मानवों के लिए होते हैं”

Update: 2020-04-02 10:23 GMT
इंदौर घटना से बेहद नाराज शिवराज सरकार.. CM शिवराज का संक्षिप्त मगर बेहद गंभीर ट्विट “मानवाधिकार केवल मानवों के लिए होते हैं”
  • whatsapp icon

भोपाल,2 अप्रैल 2020। इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला और उन पर थूके जाने की घटना को शिवराज सरकार ने गंभीरता से ले लिया है। शिवराज सिंह चौहान इस मसले को लेकर किस तरह नाराज़ हैं इसकी झलक उनके बयान से मिलती है जिसमें उन्होंने कहा
“मानवाधिकार सिर्फ़ मानवों के लिए होते है”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दो ट्विट किए हैं। उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा
“ऐसे किसी भी उपद्रवी को असामाजिक तत्व को किसी भी क़ीमत नहीं छोड़ा जाएगा”

विदित हो कि इंदौर के रानीपुरा और टाटपट्टी बाखल में भीड़ ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया। इनमें दो महिला चिकित्सक भी थीं। इन सभी पर थूका गया, और पथराव भी किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News