मुंबई तट के करीब जहाज में लगी आग, एक जख्मी, तीन नौसैनिक लापता…… तलाश में लगी कई टीमें, रेस्क्यू आपरेशन जारी

Update: 2021-02-13 11:13 GMT
मुंबई तट के करीब जहाज में लगी आग, एक जख्मी, तीन नौसैनिक लापता…… तलाश में लगी कई टीमें, रेस्क्यू आपरेशन जारी
  • whatsapp icon

मुंबई 13 फरवरी 2021। मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर अरब सागर में शनिवार को एक ऑफशोर सप्लाई जहाज, ग्रेटशिप रोहिणी (Greatship Rohini) में आग लग गई। इस हादसे में चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया। वहीं आग लगने से कम से कम तीन नौसैनिक लापता हो गए। सूचना पर इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के जहाज और विमान आग बुझाने के लिए तैनात किए गए हैं। आईसीजी की ओर से बताया गया कि एक चालक दल के सदस्य को चोटें आईं जिन्हें बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।

भारतीय तटरक्षक के प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार सुबह ग्रेटशिप रोहिणी में उस समय विस्फोट हुआ जब वह ओएनजीसी के बॉम्बे हाई एनक्यू प्लेटफॉर्म के करीब पहुंचा था। सूचना मिलने पर, आईसीजी ने एक अपतटीय गश्ती पोत समर्थ को स्थान पर भेज दिया और एक आईसीजी डोर्नियर विमान ने आपात स्थिति के हवाई मूल्यांकन के लिए उड़ान भरी।

Tags:    

Similar News