Raipur Rotary Club: रायपुर में 1 जुलाई को 100 से अधिक रोटरी का महासंगम, तीन राज्यों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ रोटेरियंस होंगे शामिल...

Raipur Rotary Club: रायपुर में 1 जुलाई को 100 से अधिक रोटरी का महासंगम, तीन राज्यों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ रोटेरियंस होंगे शामिल...

Update: 2025-06-30 15:24 GMT

Raipur Rotary Club: रायपुर। मंगलवार 1 जुलाई को - तीन राज्यों के 100 से अधिक रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ रोटेरियंस का महासंगम 1 जुलाई को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य समागम तीन सत्रों में संपन्न होगा, जिसमें छग,मप्र और उड़िसा के रोटेरियंस नई मित्रता के आगज़ के साथ, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त कर और निष्ठा के पर्व "नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल के शपथग्रहण" एवं पदहस्तांरण के साक्षी बनेगे है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रोटरी के इंटरनेशनल के निदेशक एम मुरुगड़म (एम एम एम) प्रथम बार रायपुर पधार रहें है।




 

कार्यक्रम की रूपरेखा

रोटरी क्लब रायपुर रॉयल के तत्वावधान में प्रथम चरण "आरंभ - मित्रता का" प्रशिक्षण सत्र में प्रातः 10:30 बजे से छत्तीसगढ़ के रोटरी क्लब के नवमनोनीत अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष को रोटरी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों द्वारा अपने अनुभव से आगमी रोटरी वर्ष में प्रभावी रूप कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जावेगा।

दूसरे सत्र में शाम 4:30 बजे से "अक्षय" में रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से अधिक सहायता व् अनुदान के माध्यम से समाजहित के कार्यों के लिए रोटरी के इंटरनेशनल के निदेशक एम मुरुगड़म (एम एम एम) द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

नए 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का शपथग्रहण

  • अंतिम सत्र में रात्रि 8.30 से नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल का भव्य शपथग्रहण आयोजित किया जाएगा, जो निवर्तमान रोटे अखिल मिश्र से पदभार ग्रहण करेंगे।
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक रोटे एम मुरुगड़म (एमएमएम) होंगे।
  • इस भव्य आयोजन में टीम राज्यों के 400 से अधिक रोटेरियंस, राजनेतिक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार जगत की हस्तियां शामिल होंगी।
  • यह आयोजन रोटरी क्लब धमतरी के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

आपकी गरिमामय उपस्थिति इस भव्य आयोजन में अपेक्षित है।

Tags:    

Similar News