SECL में 317 विभागीय कर्मचारियों का एचईएमएम आपरेटर पद पर चयन…..

Update: 2020-08-14 09:31 GMT

रायपुर 14 अगस्त 2020. एसईसीएल भारत देश के साथ ही साथ एशिया पेसिफिक प्रक्षेत्र की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी हैं, और अपने सुदृढ़ मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भी जानी जाती हैं । इसी दिशा में, सभी कर्मचारियों के समुचित विकास एवं कैरियर ग्रोथ हेतु प्रषिक्षण एवं नियमित कौशल विकास, कंपनी के कार्मिक निदेशालय की प्राथमिकताएं हैं ।

कंपनी के लक्षित उत्पादन एवं उत्पादकता की प्राप्ति तथा तकनीकी विकास एवं उन्नति के साथ तारतम्य रखते हुए, करोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमणकाल के दौरान भी कई कठिनाईयों के बावजूद पूर्ण पारदर्शिता के साथ विभागीय चयन प्रक्रिया सम्पन्न करने के उपरान्त, मौजूदा कर्मचारियों में से ही, 317 कर्मचारियों का चयन एच.ई.एम.एम. आपरेटर के रूप में किया गया है । चयनित कर्मचारी डम्पर, डोज़र, ड्रील, शॅावेल, पे-लोडर एवं क्रेन आपरेटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त कंपनी की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे ।

उल्लेखनीय हैं कि पिछले वर्ष भी एसईसीएल द्वारा अपने 199 विभागीय कर्मचारियों का चयन एचईएमएम आपरेटर के रूप में किया गया था ।

Tags:    

Similar News