SECL ने एक दिन में सर्वाधिक कोयला उत्पादन का बनाया रिकार्ड, 20 मार्च को 8.11 लाख टन हुआ प्रोडक्शन

Update: 2020-03-21 15:12 GMT

NPG.NEWS
बिलासपुर, 21 मार्च 2020। कोल इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड ने आज कोयल उत्पादन का अपना ही रिकार्ड तोड़कर एसईसीएल के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक कोल प्रोडक्शन का रिकार्ड बनाया। कंपनी ने 20 मार्च को आठ लाख 11 हजार पांच सौ अठहतर टन कोयला उत्पादन किया।
कोयला उत्पादन के साथ ही एसईसीएल ने 4, 74, 876 याने चार लाख चौहतर हजार आठ सौ छिहतर टन कोयल का डिस्पैच भी किया। ये भी अपने आप में एक रिकार्ड है।
ज्ञातव्य है, कोल इंडिया का लगभग एक चौथाई कोयला अकेले एसईसीएल उत्पादन करता है। कंपनी के प्रवक्ता ने आज बताया कि एक दिन के रिकार्ड उत्पादन से एसईसीएल में एक नया उत्साह का संचार हुआ है। कंपनी पूरी क्षमता के साथ टारगेट हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

Tags:    

Similar News