SDM अचानक पहुँच गए वनांचल के धान खरीदी केंद्र…. अव्यवस्था देख हुए नाराज, व्यवस्था दुरुस्त करने दिए सख्त निर्देश

Update: 2020-11-09 06:11 GMT

धमतरी 9 नवंबर 2020. जब से नगरी अनुविभागीय अधिकारी सुनील शर्मा जब से इलाके में कार्यभार संभाला है. तब से लेकर उनके लीड में नगरी अनुविभाग का काया पलट हो गया है. उनके कार्य करने के जबरदस्त शैली से क्षेत्र के जनता भी उनसें काफी प्रभावित है. क्योंकि जब भी इलाके के लोग किसी समस्या का फरियाद लेकर उनके समक्ष पहुँचते है तो त्वरित निराकरण करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी को दिया जाता है. इलाके में आम जनता से जुड़े किसी भी समस्या का जैसे ही उनको मालूम पड़ता है, तो वो खुद ही मौके पर पहुँचते है और लोगों से रूबरू होकर उनका हाल जानते है.

कलेक्टर के निर्देश पर हॉल ही के दिनों दुगली के कमार परिवारों के बीच पहुँचकर उनका हालचाल जाना था और उनके समस्याओं का सुध लेकर शासन के विभिन जनकल्याणकारी योजनाओं से उनको अवगत कराया था. इसी बीच आज औचक निरीक्षण पर निकले बेलर गाँव और वनांचल के संवेदनशील क्षेत्र कसपुर खरीद खरीदी केंद्र पहुँच गए. SDM को यूं अचानक देख अधिकरी,कर्मचारी सन्न रह गए. खरीदी केंद्रों में पहुँचकर वहाँ का निरीक्षण कर जायजा लिया . इस दौरान वहाँ का अव्यवस्था देख नाराजगी जाहिर करते हुए धान खरीदी के पूर्व पूरी व्यवस्था करने सख्त निर्देश दिए. एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज क्षेत्र के बेलरगांव और कसपुर धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही और अव्यवस्था सामने आई है. जिसको लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिया गया है.धान खरीदी के मामले में किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.निरीक्षण लगातार जारी रहेगा.

Tags:    

Similar News