स्कूटी ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत, पिता की मौत के बाद बेटी की शादी रुकी… एक हादसे ने पूरे परिवार को कर दिया तबाह

Update: 2021-07-07 01:25 GMT

धमतरी 7 जुलाई 2021. बीते 27 जून को नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 चुरियारा निवासी 45 वर्षीय तोरण नेताम पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर रोड के पास खड़ा था….इस दौरान तेज रफ्तार स्कूटी ने जोरदार ठोकर मार दी. घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए डीके अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त युवक की बड़ी पुत्री का विवाह जून माह में होने वाला था, लेकिन इस हादसे की वजह से शादी को अभी टाल दिया गया है. मृतक युवक की तीन बेटी और सबसे छोटा एक बेटा हैं. मृतक तोरण लघु कृषक था. इधर घटना के बाद स्कूटी सवार युवकों ने पीड़ित के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही थी, लेकिन वे घटना के बाद एक बार भी अस्पताल नहीं आये. बताया गया कि नगरी थाने में घटना की शिकायत भी की गई थी. अब मृतक के परिजनों ने आरोपी युवकों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे है. युवक के निधन होने से पूरे गांव में शोक की लहर है.

Tags:    

Similar News