YES बैंक का संकटमोचक बनेगा SBI…..5 हजार करोड़ से ज्यादा का कर सकता है निवेश….बैंक धारकों के पैसे हैं सुरक्षित…

Update: 2020-03-07 06:43 GMT

नई दिल्ली 7 मार्च 2020। यस बैंक को बचाने और ग्राहकों का भरोसा कायम रखने के लिए RBI बड़ा कदम उठा सकता है. सूत्रों के मुताबिक आरबीआई 5000 करोड़ या इससे भी ज्यादा की रकम कर्ज दे तौर पर दे सकता है. सूत्रों का कहना है कि यस बैंक में नकदी का संकट दूर करने के लिए रिज़र्व बैंक सेक्शन 17 के तहत यस बैंक को यह रकम कर्ज़ के रूप में दे सकता है.

इस रकम पर ब्याज मौजूदा दर से कम वसूला जा सकता है जिससे बैंक पर भार न आए. RBI फिलहाल आंकलन कर रहा है कि यस बैंक को तुरंत कितनी नगदी की ज़रूरत है.नगदी संकट से जूझ रहे यस बैंक को बचाने के लिए SBI ने भी लगभग 2500 करोड रुपये की “रिकंस्ट्रक्शन स्कीम” जारी की है.

यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 49 फीसदी शेयर खरीदने की तैयारी में है. शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई यस बैंक में 2450 करोड़ रुपये निवेश कर सकता है. उन्‍होंने बताया कि येस बैंक को संकट से निकालने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है. कहने का मतलब ये है कि येस बैंक एसबीआई के निवेश के बाद भी बैंक को 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक चाहिए.

Tags:    

Similar News