समीक्षा बैठक से नदारद 92 सचिवों का वेतन कटा..गौठान निर्माण में लापरवाही 28 की रुकी तनख़्वाह

Update: 2020-03-07 18:24 GMT

बलौदाबाजार,8 मार्च 2020। शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना की बैठक से नदारद रहने वाले 92 सचिवों को महँगा पड़ गया है। CEO आशुतोष पांडेय के निर्देश इन सभी 92 सचिवों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।
कार्यवाही की गाज उन 28 सचिवों पर भी गिरी है जिन्होंने गौठान निर्माण कार्य स्वीकृत होने के बावजूद लापरवाही बरती है, CEO आशुतोष पांडेय ने इन पर भी सख़्ती बरती और इन 28 सचिवों का वेतन रोक दिया है।
CEO आशुतोष पांडेय ने NPG से कहा

“गौठान और सुराजी गाँव योजना फ़्लैग शीप योजनाएँ हैं, इन्हें लेकर अतिरिक्त गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, पर समीक्षा बैठक में गंभीरता नहीं दिखी इसलिए उनका एक दिन का वेतन रोका गया.. वहीं गौठान निर्माण कार्य को शुरु ना किए जाने की जानकारी मिली जिसके बाद उनका वेतन रोका दिया गया है”

Tags:    

Similar News