रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट : टीमों की घोषणा हुई शुरू… लेकिन इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम में किसे मिली जगह…. पहला मैच भारत और बांग्लादेश में

Update: 2021-02-26 01:53 GMT

रायपुर 26 फरवरी 2021। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेेट टूर्नामेंट खेला जायेगा। इस दौरान कुल 15 मैच होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावे, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश व दक्षिण अफ्रीका की टीम भाग लेगी। टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान होना शुरू हो गया है।

इंग्लैड की टीम इस प्रकार होगी- केविन पीटरसन, ओइस शाह, फिलिप मुस्टर्ड, मोंटी मनेसर, निक क्राम्प्टन , कबिर अल, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शोफिल्ड, जोनाथन ट्रोट, रेयान साइड बॉथम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड और जेम्स टिंडाल

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार होगी- खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हनान सरकार, जावेद उमर, रजिन सलेह, मेहराब हुसैन, अफताब अहमद, आलमगिर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुसफिकर रहमान, ममून रशीद।

टूर्नामेंट में टिकटों की कीमत अलग-अलग श्रेणियों में 500 से 10 हजार रूपए रखी गई है। इनमें सामान्य टिकट 500, 700, 1100 एवं 1500 रूपए तथा गोल्डन 6000, प्लेटिनम एवं सिलवर 8000 और बॉक्स 10 हजार रूपए निर्धारित की गई है।

Tags:    

Similar News