संसद में दिए बयान के बाद रवि किशन को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, ट्वीट कर सीएम योगी को दिया धन्यवाद….लिखा : मेरी आवाज सदन में गूंजती रहेगी

Update: 2020-10-01 00:00 GMT

नई दिल्ली 1 अक्टूबर 2020 सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर मचे बवाल के बीच संसद में आवाज उठाने वाले अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बॉलीवुड में ड्रग्स के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस बात की जानकारी खुद रविकिशन ने आज यानी गुरुवार सुबह ट्वीट करके दी है। दरअसल, यह सुरक्षा ऐसे समय में बढ़ाई गई है, जब मॉनसून सत्र के दौरान संसद में दिए गए बयान के बाद रवि किशन को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने सरकार द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया.। रवि किशन ने ट्वीट किया, ‘पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।’

रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स के नेटवर्क को लेकर संसद में मुद्दा उठाया था. ठीक इसी के बाद से उन्हें ड्रग्स माफियाओं से धमकी मिल रही है. भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कहा कि मैं अपनी आवाज हमेशा उठाता रहूंगा. मुझे अपनी जान की फिक्र नहीं है. इसके अलावा रविकिशन ने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री और युवाओं के भविष्य के लिये अपनी बात जरूर कहूंगा. गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने कहा कि ”देश के भविष्य के लिये दो-पांच गोली भी खा लेंगे तो कोई चिंता नहीं”.

Tags:    

Similar News