बोले राहुल- सबके साथ मिलकर काम करें, कार्यकर्ता हो या समाज का वर्ग, सबको लगना चाहिए कि वह सरकार में भागीदार है

Update: 2020-02-06 18:01 GMT

नई दिल्ली,6 फ़रवरी 2020। 12 तुग़लक़ रोड पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओं से पैंतालीस मिनट की चर्चा में राहुल गांधी ने सबको साथ लेकर चलने के निर्देश दिए हैं। राहुल गांधी ने राज्य सरकार के साल भर के कामकाज पर समीक्षा की और आने वाले वक्त के लिए कार्ययोजना पर जानकारी माँगी।
सांसद राहुल गांधी के निवास पर हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया,चंदन यादव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद थे।
सांसद राहुल गांधी के निवास पर यह बैठक ठीक पौने चार पर शुरु हुई जो साढ़े चार बजे तक चली।बैठक में राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की प्रोग्रेस रिपोर्ट की राहुल गांधी ने जानकारी ली। सांसद राहुल गांधी ने प्रदेश नेतृत्व से कहा –

“सब को साथ लेकर चलिए,किसी को ना लगे कि वह सरकार का भागीदार नहीं है, समाज का हर वर्ग, पार्टी का हर कार्यकर्ता उसे यह लगना चाहिए कि सरकार में उसकी भागीदारी है”

Tags:    

Similar News