प्राची देसाई: नेपोटिज्म पर बोलीं अभिनेत्री- बड़े निर्देशक नहीं देते भाव, चाहते हैं हॉट दिखूं …….

Update: 2021-05-21 09:27 GMT

मुंबई 21 मई 2021। फिल्म जगत वो उद्योग है, जो किसी न किसी विवाद से हमेशा घिरा रहता है। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहा है। बीते कुछ वक्त से ये अधिक चर्चा में आ गया है। समय-समय पर कई सितारे इस मुद्दे पर अपनी राय देते रहे हैं। वहीं, कई सितारे इसके शिकार भी हो चुके हैं। खासकर पिछले साल जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई तो ये मुद्दा काफी गंभीर हो गया था। नेपोटिज्म के खिलाफ सेलेब्स से लेकर आमलोग भी आवाज उठाने लगे थे। स्टारकिड्स की फिल्मों को बॉयकॉट करने की आवाज उठने लगी थी। अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई ने ये मुद्दा उठा दिया है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार और नेपोटिज्म काफी हावी हो चुका है। बता दें कि प्राची टेलीविजन इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक पहुंची हैं। कई फिल्मों में उन्होंने काम भी किया। दर्शकों से उन्हें भरपूर प्यार भी मिला, लेकिन अभिनेत्री को वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी वो उम्मीद कर रही थीं। अब नेपोटिज्म और भ्रष्टाचार को वो अपनी असफलता का कारण मानती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान प्राची देसाई ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘यह एक ऐसी वास्तविकता है, जिसे सबसे अच्छे से स्वीकार किया जाता है। इससे इंकार नहीं किया जा सकता। परिवारवाद यहां हमेशा से रहा है और यह शायद रहेगा। लेकिन इन सबके बावजूद दर्शक बहुत कुछ तय करते हैं। मुझे ये पसंद है। दर्शक जब तक सपोर्ट देंगे तब तक सभी के लिए जगह होगी।’


प्राची ने आगे कहा कि ‘दर्शकों के कारण मुझे अब काम मिल रहे हैं। यही काम कुछ साल पहले मुझे नहीं मिल रहे थे। ये सभी चीज दर्शकों की वजह से हो रही है। बड़े निर्देशक सुनना पसंद नहीं करते हैं। डायरेक्टर चाहते थे कि मैं बिना स्क्रिप्ट रीडिंग के फिल्म साइन कर लूं, लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं थीं और फिल्मों के ऑफर्स ठुकराने लगी थी। बाद में मेरे बारे में इंडस्ट्री में यह धारणा बना दी गई है कि मुझे फिल्में करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’उन्होंने बताया कि ‘ज्यादातर डायरेक्टर चाहते थे कि मैं केवल हॉट दिखूं। वो मुझसे कहते थे कि मुझे सेक्सी दिखने पर ध्यान देना चाहिए। मुझे ये पसंद नहीं था। इसके बाद मुझे फिल्में मिलनी बंद हो गईं। मुझे खुशी है कि अब ओटीटी का जमाना है। यहां बहुत विकल्प हैं। यहां देखने के लिए बहुत कुछ है।’प्राची ने टीवी इंडस्ट्री में 2006 में सीरियल ‘कसम से’ के ज़रिए डेब्यू किया था। इस धारावाहिक से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी, जिसके बाद प्राची देसाई ने साल 2008 में फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’, ‘अजहर’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में उन्हें थ्रिलर फिल्म ‘साइलेंस’ में देखा गया था। उन्होंने फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

Tags:    

Similar News