Sunil Saraf Biography: कोतमा से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सराफ को जानिए

Sunil Saraf Biography: मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव Madhya Pradesh Assembly Election 2023 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदारों की दूसरी लिस्ट में 88 प्रत्याशियों के नाम सामने आए थे...

Update: 2023-10-28 05:39 GMT

Sunil Saraf (img: google)

Sunil Saraf Biography: मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव Madhya Pradesh Assembly Election 2023 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदारों की दूसरी लिस्ट में 88 प्रत्याशियों के नाम सामने आए थे, जिसमें से कोतमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने सुनील सराफ Sunil Saraf के नाम को सामने रखा है.

सुनील 2018 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की टिकट से विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि इस बार उनका विरोध भी किया गया लेकिन पार्टी ने इस सीट से आखिरकार उनका ही नाम सबसे ऊपर रखा.

 कोतमा विधानसभा सीट का गणित 

कोतना विधानसभा अनारक्षित सीट में आती है. वर्ष 2008 में निर्वाचन आयोग द्वारा कोतमा विधानसभा क्षेत्र को अनारक्षित सीट घोषित किया गया था. अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का लंबे समय से दबदबा रहा है. 1957 से 2018 तक यहां 9 बार कांग्रेस के विधायक निर्वाचित हुए हैं. जबकि तीन बार बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.




Full View

Tags:    

Similar News